Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1103174
photoDetails1rajasthan

कभी भरतनाट्यम की दीवानी थी इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान, जानिए अर्श से फर्श तक का सफर

मिताली राज (Mithali Raj) का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था. उन्होंने 'भरतनाट्यम' नृत्य में भी ट्रेंनिग प्राप्त की है. मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया. यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए. उन्होंने 2001-2002 में लखनऊ में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टैस्ट मैच खेला.

आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त

1/5
आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त

आस्ट्रेलिया की करेन बोल्टन का रिकार्ड तोड़ दिया जिसने 209 रन बना कर रिकार्ड स्थापित किया था। मिताली ने 'महिला विश्व कप 2005' में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की है. उन्होंने 2010, 2011, और 2012 में आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

मिताली राज के लिए माता-पिता की कुर्बानियां

2/5
मिताली राज के लिए माता-पिता की कुर्बानियां

मिताली राज के पिता धीरज राज डोराई राज बैंक में नौकरी करने के पूर्व एयर फोर्स में थे और उनकी मां लीला राज एक अधिकारी थी. उनके पिता स्वयं भी क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने मिताली को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयत्न किया. उसके यात्रा खर्च उठाने के लिए अपने खर्चों में कटौती की और उनकी मां ने अपनी नौकरी छोड़ दी. 

 

मिताली को मिला जीत का श्रेय

3/5
मिताली को मिला जीत का श्रेय

मिताली की अगुआई में भारतीय टीम ने टांटन में इंग्लैंड को दूसरे टैस्ट में पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की शृंखला 1-0 से जीत ली. इस प्रकार मिताली के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसकी ही ज़मीन पर मात दे दी, जिससे मिताली को भरपूर प्रंशसा मिली, साथ ही जीत का श्रेय भी.

.महिला विश्व कप 2005

4/5
.महिला विश्व कप 2005

मिताली ने 'महिला विश्व कप 2005' में भारतीय महिला टीम की कप्तानी (Indian Captin) की है. उन्होंने 2010, 2011, और 2012 में आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कप्तान

5/5
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कप्तान

मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था. उन्होंने 'भरतनाट्यम' नृत्य में भी ट्रेंनिग प्राप्त की है. मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट की मौजूदा कप्तान हैं.वे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है.