Navratri 2024: राजस्थान के इस दुर्गा मंदिर में मां के नाराज होने पर पानी हो जाता है लाल

Rajasthan News: इस बार नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 से शुरू होंगे, जिनका समापन 12 अक्टूबर 2024 होगा. ऐसे में हम आपको राजस्थान के एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मां के नाराज होते ही पानी लाल हो जाता है. 

1/5

लाल हो जाता है पानी

Rajasthan this Durga temple water turns red when mata rani is angry 1/5

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दुर्गा माता नाराज होती है, तो मंदिर के पास स्थित बावड़ी का पानी अपनेआप लाल हो जाता है. फिर कीर्तन करके मां को मनाते है और जिसके बाद पानी सफेद हो जाता है. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है. 

2/5

रखते है व्रत

Rajasthan this Durga temple water turns red when mata rani is angry 2/5

इसके अलावा नवरात्रि के अवसर पर जमालुद्दीन घर में हवन और व्रत भी करते हैं. साथ ही माता रानी का ध्यान करते हैं.