Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2434762
photoDetails1rajasthan

Navratri 2024: राजस्थान के इस दुर्गा मंदिर में मां के नाराज होने पर पानी हो जाता है लाल

Rajasthan News: इस बार नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 से शुरू होंगे, जिनका समापन 12 अक्टूबर 2024 होगा. ऐसे में हम आपको राजस्थान के एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मां के नाराज होते ही पानी लाल हो जाता है. 

माता रानी होती हैं नाराज

1/5
माता रानी होती हैं नाराज

इस साल नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा. आज राजस्थान के एक ऐसे मंदिर के बारे में जानेंगे, जहां माता रानी के नाराज होने पर पानी अपने आप लाल हो जाता है. 

पुजारी है मुस्लिम

2/5
पुजारी है मुस्लिम

यह मंदिर राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में एक बागोरिया गांव में है, जहां दुर्गा माता विराजमान हैं.  इस मंदिर की एक खास बात यह भी है कि यहां को पुजारी कोई हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है, जिनका नाम जमालुद्दीन है. 

 

माता रानी की आरती और नमाज

3/5
माता रानी की आरती और नमाज

जमालुद्दीन का कहना है कि वह और उनकी परिवार कई सालों से मंदिर में पूजा कर रहे हैं. वे माता रानी की आरती करके नमाज पढ़ते हैं. 

रखते है व्रत

4/5
रखते है व्रत

इसके अलावा नवरात्रि के अवसर पर जमालुद्दीन घर में हवन और व्रत भी करते हैं. साथ ही माता रानी का ध्यान करते हैं. 

 

लाल हो जाता है पानी

5/5
लाल हो जाता है पानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दुर्गा माता नाराज होती है, तो मंदिर के पास स्थित बावड़ी का पानी अपनेआप लाल हो जाता है. फिर कीर्तन करके मां को मनाते है और जिसके बाद पानी सफेद हो जाता है. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.