Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2272501
photoDetails1rajasthan

घर में 4 दिशा के हिसाब से डालें अलग-अलग रंग के पायदान, जानें कौन-सा कहां

Vastu Tips: सभी लोग अपने घरों को वास्तु शास्त्र के हिसाब से सजाते हैं. इसी के चलते लोग चीजों को उनके रंग और स्थान देखकर लगाते हैं, जिसमें दरवाजे के बाहर रखा पायदान सबसे मुख्य है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, चारों दिशा में अलग-अलग रंग के पायदान का काफी महत्व माना जाता है. 

पूर्व दिशा

1/4
पूर्व दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में चीजों रखना सही माना जाता है. ऐसे में अगर आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा की ओर है, तो पीले या क्रीम कलर का पायदान डालें. 

पश्चिम दिशा

2/4
पश्चिम दिशा

घरों में वास्तु के अनुसार पायदान रखने से काफी फायदे होते हैं. यदि आपका मुख्य द्वार पश्चिम दिशा की तरफ है, तो आप नीला, सफेद या हरा रंग का पायदान डालें. 

उत्तर दिशा

3/4
उत्तर दिशा

पायदान डालने से घर में गंदगी कम होती है. ऐसे में यदि आपके घर का मुख्य द्वार उत्तर दिशा की तरफ है, तो हरा, पीला या क्रीम रंग का पायदान डालें. 

दक्षिण दिशा

4/4
दक्षिण दिशा

यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण की दिशा की ओर है, तो लाल रंग का पायदान रखें.