Vastu Tips: सभी लोग अपने घरों को वास्तु शास्त्र के हिसाब से सजाते हैं. इसी के चलते लोग चीजों को उनके रंग और स्थान देखकर लगाते हैं, जिसमें दरवाजे के बाहर रखा पायदान सबसे मुख्य है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, चारों दिशा में अलग-अलग रंग के पायदान का काफी महत्व माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में चीजों रखना सही माना जाता है. ऐसे में अगर आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा की ओर है, तो पीले या क्रीम कलर का पायदान डालें.
घरों में वास्तु के अनुसार पायदान रखने से काफी फायदे होते हैं. यदि आपका मुख्य द्वार पश्चिम दिशा की तरफ है, तो आप नीला, सफेद या हरा रंग का पायदान डालें.
पायदान डालने से घर में गंदगी कम होती है. ऐसे में यदि आपके घर का मुख्य द्वार उत्तर दिशा की तरफ है, तो हरा, पीला या क्रीम रंग का पायदान डालें.
यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण की दिशा की ओर है, तो लाल रंग का पायदान रखें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़