खारिया मीठापुर गौशाला में कार्यक्रम का आयोजन, दानदाताओं का हुआ सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1213549

खारिया मीठापुर गौशाला में कार्यक्रम का आयोजन, दानदाताओं का हुआ सम्मान

जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड के खारिया मीठापुर रूप रजत गौशाला संस्थान खारिया मीठापुर में गौ भक्त भामाशाह का सम्मान समारोह व गौशाला कमेटी की वार्षिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा गौशाला के वार्षिक खर्च का हिसाब पेश किया गया.

खारिया मीठापुर गौशाला में कार्यक्रम का आयोजन, दानदाताओं का हुआ सम्मान

Bilara: जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड के खारिया मीठापुर रूप रजत गौशाला संस्थान खारिया मीठापुर में गौ भक्त भामाशाह का सम्मान समारोह व गौशाला कमेटी की वार्षिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा गौशाला के वार्षिक खर्च का हिसाब पेश किया गया.

साथ ही सुबह गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाए और गेट दलों ने जमकर नृत्य करते हुए गौशाला में पहुंचे. गौशाला परिसर में जमकर नृत्य किया. गो भक्तों द्वारा गो पूजन कर गौशाला में भामाशाह शायरी देवी प्रजापत द्वारा भेंट किए गए पानी के टैंकर का पूजन किया गया. गो भक्त सत्यनारायण पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष भर में गौशाला में भामाशाह से 25 लाख 65 हजार की राशि प्राप्त हुई. 22 लाख 12 हजार का सरकारी अनुदान प्राप्त हुआ वर्ष में 5 लाख 78 हजार का दूध बेचा 2 लाख 83 हजार का खाद बेचा 29 लाख 28 हजार का चारा खरीदा 3 लाख 64 हजार का पशु आहार खरीदा 7 लाख 58 हजार रुपये वेतन पेटे खर्च हुए, इस वर्ष 11लाख 71 हजार की राशि गौशाला के पास शेष बची है ,समरोह में गौ भक्त भामाशाह सायरी देवी प्रजापत, राणाराम सीरवी, हापुराम सीरवी, जगदीश गौड़, नारायण राम घांची, नारायण राम माली, कानाराम, दलवीर चौधरी सहित भामाशाहो का सम्मान किया गया.

यह भी पढ़ें-ऑनलाइन गेम: PUBG के लिए बेटे ने मां की ले ली जान, रूम फ्रेशनर छिड़ककर 3 दिन तक घर में रखा शव

भामाशाह ने गौशाला में राशि भेंट की.
रूप रजत गौशाला के अध्यक्ष ने बताया कि भामाशाह राणाराम सीरवी द्वारा गायों की छाया की व्यवस्था के लिए अन्य प्रांतों से लाई गई 6 लाख 51 हजार की राशि भेंट की नारायण लाल माली ने दो लाख 51 हजार रुपए चारा खरीद के लिए दिए एक लाख 51 हजार की राशि छाया व्यवस्था के लिए कानाराम मलजी की डिमरी ने दिए.

यह रहे मौजूद

रूप रजत गौशाला में भामाशाह सम्मान समारोह में उपसरपंच लक्ष्मण सिंह राठौड़ धर्माराम सीरवी सोहन लाल माली झगड़ा राम सीरवी मंडल सदस्य चंद्रशेखर पारीक एसएन पारीक जय नारायण विश्नोई नेमीचंद ओम सारण मनोहर लाल सीरवी मोतीलाल तिवारी पपसा राठौड़ भंवरलाल सिरवी पेमाराम जाट सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे गौशाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान गायों को लापसी खिलाई और हरा चारा डाला.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news