राजस्थान न्यूज: नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात की और उन्होंने पिछले 5 सालों में राज्य सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर एक बार फिर जनता के बीच जाने की बात कही.
Trending Photos
जोधपुर न्यूज: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज नामांकन के आखिरी दिन भाजपा कांग्रेस सहित पार्टियों के प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ों रैली के रूप में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी कड़ी में आज प्रदेश की सबसे हॉट सीट सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदरपुरा से अपना नामांकन दाखिल किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत पुत्र वैभव गहलोत के साथ ही कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे. इसी कड़ी में भाजपा से सरदारपुरा से प्रत्याशी प्रोफेसर महेंद्र राठौड़ ने भी जुलूस के रूप में कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे और इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात की और उन्होंने पिछले 5 सालों में राज्य सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर एक बार फिर जनता के बीच जाने की बात कही. इस दौरान मीडिया के लगातार पार्टी में हो रहे विरोध पर पूछे गए सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार है . अगर कोई छोटी-मोटी नाराजगी है तो उनसे बात कर उसका समाधान कर दिया जाएगा.
नामांकन के बाद सरदारपुरा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र राठौड़ ने भी मीडिया से बात की और उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 5 सालों में जिस तरह से जनता त्रस्त हुई है अब जनता ने ठान लिया है कि वह कांग्रेस सरकार की विदाई करेगी. उन्होंने पेपर लीक से लेकर सरकार द्वारा की गई घोषणा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार ने केवल और केवल आखिरी समय में घोषणाएं की है जो कभी पूरी नहीं हो सकती. ऐसे में केवल वोट बैंक की राजनीतिक की जारी है और जनता को गुमराह करने का काम इस कांग्रेस सरकार ने किया है.
ये भी पढ़ें