राजस्थान पुलिस की हौसला अफजाई के लिए गीत का विमोचन, थारी सेवा माहि चौकस दिन-रात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan911769

राजस्थान पुलिस की हौसला अफजाई के लिए गीत का विमोचन, थारी सेवा माहि चौकस दिन-रात

पुलिस अधीक्षक द्वारा गीत को सुनते हुए कांस्टेबल महिला सुनिता की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई. 

राजस्थान पुलिस की हौसला अफजाई के लिए गीत का विमोचन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jaisalmer: कोरोना महामारी का संक्रमण 2 सालों से फैला हुआ है. इसके कारण सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर गाइडलाइन जारी कर अलग-अलग समय में लॉकडाउन लगाया गया. लॉकडाउन के दौरान कोरोना वर्रियर्स द्वारा रात-दिन कड़ी मेहनत एवं हिम्मत के साथ आमजन को राहत की सांस दी. 

उन्हीं कोरोना वर्रियर्स में से राजस्थान पुलिस ने भी अपना अहम योगदान दे रही है. इसके साथ-साथ राजस्थान पुलिस द्वारा अन्य कानूनी ड्यूटियों के दौरान भी अपना कर्तव्य निष्ठा से निभा रही है तथा कोरोना काल के दौरान गरीब व असहाय लोगों की सहायता करते हुए अपना सामाजिक सरोकार का कार्य कर रही है. इस कारण आमजन के बीच पुलिस की एक अलग से अच्छी छवि सामने आई है.

पुलिस के द्वारा लगातार आमजन की सेवा में तत्परता के कई कार्यों को एक माला में पिरोते हुए जिला पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल सुनिता ने गीतकार डॉ . बंशीधर तातेड द्वारा लिखित गीत 'थारी सेवा माहि चौकस दिन-रात' को गाया तथा उसको पुलिस के लिए समर्पित किया. 

गीत की सीडी जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. अजय सिंह द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में विमोचन किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गीत को सुनते हुए कांस्टेबल महिला सुनिता की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इस दौरान संगीतकार एवं गायक रंजनीकांत शर्मा, बाडमेर भी उपस्थित रहेय

गौरतलब है कि कांस्टेबल सुनिता जोकि वर्ष 2011 की जिला पुलिस जैसलमेर में भर्ती हुई थी. उनके द्वारा पूर्व में भी जनजागरूकता के लिए गायक रंजनीकांत शर्मा के साथ गीत 'कोरोना बीमारी जितनो' गाया गया था. जिसका विमोचन सीएम अशोक गहलोत द्वारा किया गया था.

(इनपुट-शंकर दान)

Trending news