Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. जानें..
Trending Photos
Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शेखावत ने कहा कि फिनटेक यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव मैंने ही सबसे पहले 15वें वित्त आयोग के समक्ष रखा था, तब आयोग ने ग्रांट आवंटित करने का वादा किया था.
उन्होंने कहा कि एक बार काम शुरू हो, जरूर इस विषय पर बात करेंगे. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अनेक तरह की भ्रांतियां पैदा करने की कोशिश की, लेकिन अब चुनाव के बाद में जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं, उनसे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक गुजरात का प्रश्न है, वहां एक बार फिर ऐतिहासिक बहुमत के साथ वहां सरकार बनेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनावों को लेकर गंभीरता इसी बात से पता चलती है कि कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता जो हैं, वो इन दोनों चुनावों से दूरी बनाकर बैठे हैं. चुनाव कहीं हो रहे हैं और वो कहीं और बैठे हैं. दौरान यहां केंद्रीय जल शक्ति मंन्त्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का दिल्ली से जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
साथ ही शेखावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों से मुलाकात की. अनेक लोगों ने शेखावत को ज्ञापन भी सौंपे. उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना और यथासंभव निराकरण का प्रयास किया. शेखावत ने अपने निवास स्थान पर भी आमजन से मुलाकात की. निवास पर कुछ देर रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत लोहवट के लिए रवाना हो गए. वहां वे मेजर शैतान सिंह नगर में एक शाम मेजर शैतान सिंह के नाम काव्य संध्या में शिरकत की.
Reporter: Bhawani Bhati
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली