क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्था देख बिफरे MLA लोढ़ा, पूछा-अपने बच्चों को रख सकते हैं अधिकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan895862

क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्था देख बिफरे MLA लोढ़ा, पूछा-अपने बच्चों को रख सकते हैं अधिकारी

Sirohi Samachar: लोढ़ा ने प्रमुख सचिव सिंह से कहा कि आदेश में संशोधन कर यह प्रावधान किया जाए कि थाना अधिकारी स्तर का कार्मिक ही इस संबंध में नागरिकों को क्वारंटाइन कर सकेगा. 

क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्था देख बिफरे विधायक संयम लोढ़ा. (तस्वीर साभार-@Sanyamlodha66)

Sirohi: विधायक संयम लोढ़ा ने महामारी 'रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाडे' के तहत सिरोही में सवेरे 11 बजे के बाद बाहर घूम रहे नागरिकों को पकड़कर क्वारंटाइन करने वाले सेंटर का मौका मुआयना किया. इस दौरान उन्हें क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्थाएं मिली. इसके बाद उन्होंने गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार सिंह से फोन पर बात की और कहा कि  क्वारंटाइन सेंटर पर मानवीय जरूरतों की अनदेखी की जा रही है.

लोढ़ा ने प्रमुख सचिव सिंह से कहा कि आदेश में संशोधन कर यह प्रावधान किया जाए कि थाना अधिकारी स्तर का कार्मिक ही इस संबंध में नागरिकों को क्वारंटाइन कर सकेगा. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी के नहीं होने से जरूरतमंद लोगों को भी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रहना पड़ रहा है. इस पर प्रमुख सचिव ने लोढ़ा ने कहा कि सुझाव अच्छा है और वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे. 

वहीं, विधायक लोढ़ा ने सिरोही के मांडवा स्थिति क्वारंटाइन सेंटर पर युवाओं से बातचीत भी की. इस दौरान युवाओं ने कहा कि यहां नाश्ता, पानी व खाने की व्यवस्था सही नहीं है. पूरे सेंटर पर गंदगी फैली हुई है. इस पर लोढ़ा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि इस तरह की गंदगी व अव्यवस्थाओं में रखकर हम यहां लाए जा रहे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर जीवन खतरे में डाल रहे हैं.

(इनपुट-साकेत गोयल)

Trending news