केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को मातृ शोक, माता मोहन कंवर का दिल्ली AIIMS में हुआ निधन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1004380

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को मातृ शोक, माता मोहन कंवर का दिल्ली AIIMS में हुआ निधन

माता का जोधपुर में कागा राजपूत शमशान गृह में सोमवार दोपहर एक बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 गजेन्द्र सिंह शेखावत और माता मोहन कंवर

Jodhpur: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की माता मोहन कंवर चम्पावतजी पत्नी शंकर सिंह शेखावत मेहरोली का दिल्ली में निधन हो गया है. माता का जोधपुर में कागा राजपूत शमशान गृह में सोमवार दोपहर एक बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 11 महीनों से पाकिस्तान की जेल में बंद गेमराराम के परिवार पर जुल्म, घर जलाने की धमकियां

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री (Union Minister of Jal Shakti) गजेन्द्र सिंह शेखावत की माता श्रीमती मोहन कंवर (Mohan Kanwar) लंबे समय से बीमार थीं. उनका काफ़ी समय से श्वास सम्बंधी बीमारी का दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में इलाज चल रहा था. सरल सौम्य स्वभाव की धनी धार्मिक प्रवृत्ति की मोहन कंवर चम्पावत समाजसेवा से जुड़ी रही. भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि मंत्री शेखावत की माता ने रविवार को दिल्ली एम्स अस्पताल में अन्तिम सांस ली. 

यह भी पढ़ें- SUV कार की स्पीड ने ली मासूम की जान, मौके से फरार हुआ ड्राइवर

इस दौरान मंत्री शेखावत, शंकर सिंह शेखावत और परिवार के सदस्य अस्पताल में ही थे. केन्द्रीय मंत्री शेखावत की माता मोहन कंवर का जोधपुर (Jodhpur News) में नागौरी गेट स्थित श्री राजपूत शमशान में सोमवार को दोपहर करीब एक बजे सम्पूर्ण विधि विधान से अन्तिम संस्कार किया जाएगा.

Report- Bhawani bhati

Trending news