जोधपुर के बीएसएफ मुख्यालय (BSF Headquarters) में जवानों से रूबरू होने के बाद उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान सरकार के मंत्री बीडी कल्ला के साथ काजरी पहुंचे.
Trending Photos
Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur News) प्रवास पर पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने आज दौरे के तीसरे दिन जोधपुर के काजरी परिसर में अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने काजरी के पानी के वाष्पीकरण को रोकने, बाजरे की किस्म के साथ ही खनिज से खाद्द बनाने के रिसर्च के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढे़ंः उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu पहुंचे BSF मुख्यालय, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
इसके साथ ही यहां पर किए जा रहे शोध कार्य और किसानों के हित में आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण के लिए काजरी के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra), मंत्री बीडी कल्ला (Minister BD Kalla) के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
जोधपुर के बीएसएफ मुख्यालय (BSF Headquarters) में जवानों से रूबरू होने के बाद उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान सरकार के मंत्री बीडी कल्ला के साथ काजरी पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले बाजरे की फसल का जायजा लिया. साथ हीं, उन्होंने यहां काजरी के निदेशक ओपी यादव ने काजरी में चल रहे शोध कार्यों के अलावा पूरे देश में काजरी के वैज्ञानिकों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.
इसके बाद काजरी के अलग-अलग क्षेत्र में किए जा रहे शोध का अवलोकन किया. साथ हीं, काजरी में फोटो सेशन के बाद काजरी सभागार में वैज्ञानिकों, कर्मचारियो और अधिकारियों को संबोधित भी किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा एडीजी संजय अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और काजरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक मौजूद रहे.
यह भी पढे़ंः उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu का जोधपुर दौरा, आईआईटी परिसर में किया पौधारोपण
काजरी निदेशक ओपी यादव ने कहा कि यह हमारी संस्थान के लिए काफी गौरव की बात है कि उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने हमारे संस्थान का विजिट किया और यहां के शोध के कार्य, जो हम लोग कर रहे है वह बहुत ही महत्व रखता है. शुष्क क्षेत्र की खेती में जो एचिवमेंट करके दिखाए है वह देश ओर दुनिया के लिए उदाहरण पेश करने वाली बात है.
Reporter- Bhawani Bhati