2024 New Year Rashifal: वैदिक ज्योतिष (Astrology)में शनि (Shani)को लेकर कई मान्यता है, शनि जो राजा को रंक और रंक को राजा बनाने की हैसियत रखता है. जब गोचर- परिवर्तन या फिर राशि बदलते हैं तो प्रभाव तुरंत दिखने वाले होते है. नए साल 2024 में शनि देव, देव गुरु बृहस्पति के साथ मिलकर इन राशियों की लॉटरी लगा देंगे.
Trending Photos
2024 New Year Rashifal: वैदिक ज्योतिष (Astrology)में शनि (Shani)को लेकर कई मान्यता है, शनि जो राजा को रंक और रंक को राजा बनाने की हैसियत रखता है. जब गोचर- परिवर्तन या फिर राशि बदलते हैं तो प्रभाव तुरंत दिखने वाले होते है. नए साल 2024 में शनि देव, देव गुरु बृहस्पति के साथ मिलकर इन राशियों की लॉटरी लगा देंगे.
शनिदेव और बृहस्पति के साथ से इन राशियों पर किस्मत मेहरबान होगी और दिन दूनी रात चौगुनी सफलता मिलेगी. इन राशियों में से कई को घर-गाड़ी या फिर संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. तो चलिए बताते हैं ये लकी राशियों कौन सी हैं.
मेष
साल 2024 में भाग्य का पूरा साथ आपको मिलने वाला है.
लंबे वक्त से अटके काम पूरे होंगे.
धनलाभ के पूरे आसार बनेंगे,
शनिदेव की कृपा से आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी.
मूल त्रिकोण राशि में शनि देव के होने से पुरानी बीमारियों से मुक्ति मिलेगी.
मिथुन
करियर के लिए ये समय वरदान समान रहने वाला है.
संतान की इच्छा है तो वो भी पूरी होगी.
नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो साल 2024 बेहतरीन मौके देगा.
नई गाड़ी या घर खरीदने के भी चांस बन रहे हैं.
आपका मान सम्मान भी खूब बढ़ेगा.
मकर
शनि की साढ़े साती का तीसरा चरण चल रहा है.
रूपए पैसों से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा.
प्रोफेशनली आपको फायदा मिलेगा.
विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है
सरकारी नौकरी भी लग सकती है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )