Bhavishya Malika Puran Predictions: संत अच्युतानंद दास की किताब भविष्य मालिका में भविष्य को लेकर कई बातें लिखी गई हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि कलयुग का अंत कब होगा और इस वक्त क्या-क्या होने वाला है.
Trending Photos
Bhavishya Malika Puran Predictions: लगभग 500 साल पहले संत अच्युतानंद दास ने अपनी योग शक्ति से भविष्य मालिका नाम एक किताब लिखी थी. यह किताब इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. संत अच्युतानंद दास ने 318 किताबे भविष्य पर लिखी हुई हैं.
भविष्य मालिका को अच्युतानंद मलिका के नाम से भी जाना जाता है. भविष्य मालिका के मुताबिक, धरती 3 चरणों से गुजर रही है. पहले कलयुग का अंत होगा, दूसरा महाविनाश होगा और तीसरा नया युग आएगा.
यह भी पढ़ेंः Bhavishya Malika Puran 2024 Predictions: डरावनी भविष्यवाणी साल 2024 में इस दिन से सब होने लगेगा तहस-नहस
कलयुग के अंत में क्या होगा?
कहा जा रहा है कि महाभारत के युद्ध कई बड़े योद्धा युद्ध लड़ नहीं पाए थे, जिनकी इच्छा कलयुग के अंत में पुरी होगी. भगवान बलराम भी महाभारत युद्ध में हिस्सा नहीं ले पाए थे. भगवान बलराम को ही जगन्नाथपुरी में बलबद्र के नाम जाना जाता है. भगवान बलराम कलयुग के अंत प्रकट होंगे और कलयुग के अंत में युद्ध लड़ेंगे.
भविष्य मालिका के अनुसार, साल 2022 में कलयुग का अंत हो गया है और अब विनाश का शुरू होगा. माना जा रहा है कि शनि के कुंभ राशि में आते ही तीसरे विश्व युद्ध की नींव पड़ जाएगी. भविष्य मालिका के अनुसार, जब शनि कुंभ राशि में आएंगे, तो महाविनाश शुरू होगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )
यह भी पढ़ेंः 2024 Nostradamus Prediction: 2024 को लेकर डरावनी भविष्यवाणी, नया साल मचाएगा तबाही