Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1687995
photoDetails1rajasthan

Aaj Ka Rashifal 10 May 2023 : आज मेष पर किस्मत मेहरबान, कर्क की भविष्य की चिंता होगी खत्म

आज 10 मई 2023 बुधवार के दिन ही मंगल का कर्क राशि में गोचर हो रहा है. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा. 

 


 

1/5

मेष पर भाग्य की मेहरबानी रहेगी तो मिथुन को विवादों से परेशानी होगी. चलिए बतातें है आपको कि मेष, वृष, मिथुन और कर्क के लिए आज का दिन कैसा रहेगा. आज से 82 दिन तक इन राशियों का मंगल ही मंगल  

मेष राशि

2/5
मेष राशि

आज पिता के आशीर्वाद से शुरू कार्यों में सफलता और लाभ होगा. भाई-बहनों के अच्छा समय बीतेगा और सुखद समाचार भी मिलेंगे. जोखिम भरे निवेशों में भाग्य का साथ है और आय के साधनों में वृद्धि होगी. उच्च सम्मानित लोगों से संपर्क भविष्य बनाएंगे. नए व्यापार के लिए निवेश बहुत शुभ रहेगा. आज दोपहर बन रहा दरिद्र योग, इन राशियों के लिए अशुभ  

 

वृषभ राशि

3/5
वृषभ राशि

व्यवसाय साझेदारी में चल रहा हैं तो उसमें उत्तम लाभ मिलेगा, जिससे आपका दिन आनंद में बीत जाएगा. आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आपका मन काम में नहीं लगेगा. लव लाइफ में नयापन होगा. परिवार के तनाव से राहत मिलेगी. आज आपको कारोबार के लिए पिता की सलाह लेंगे. आज धनु,मकर,कुंभ,मीन में से किसे होगा धनलाभ, पढ़े राशिफल

मिथुन राशि

4/5
मिथुन राशि

आज भाई के साथ किसी बात पर कुछ अनबन होगी. अपने लिए कुछ खरीदारी जैसे नया मोबाइल, नए कपड़े खरीदने की सोचेंगे. आज संतान की किसी बात से बहुत खुशी मिलेगी. धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा मन को शांति देगी. व्यापार अटकी डील आज फाइनल हो सकती है. ससुराल पक्ष से संबंध मजबूत होंगे. सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक पर आज मंगल गोचर का असर, पढ़े राशिफल

 

कर्क राशि

5/5
कर्क राशि

आज सुबह से लाभ के नए अवसर मिलने लगेंगे. आर्थिक स्थिति में मजबूती होगी. भविष्य को लेकर आपकी चिंता कम होगी. जिनकी शादी नहीं हुई है. आज बात बन सकती है.  परिजनों के साथ किसी अहम मामले पर चर्चा कर सकते हैं.

(ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Aaj Ka Panchang 10 May 2023 : आज बुधवार के दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल