Jyotish News: भगवान शिव के हर एक मंदिर के बाहर, गर्भगृह और शिवलिंग के पास नंदी की प्रतिमा आपको जरूर दिखाई देगी. माना जाता है कि नंदी के कान में कहकर जो भी मनोकामना मांगी जाती है, वह जरूर पूरी होती है, ऐसे में पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इच्छा पूर्ति के लिए नंदी के खाने में मनोकामना कैसे मांगनी चाहिए?
पंडित प्रदीप मिश्रा शिवपुराण के फेमस कथावाचक है, जिन्होंने कथा कहते हुए शिवभक्तों को नंदी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि नंदी के कान में किस तरह अपनी मनोकामना बोलनी चाहिए.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पहले भगवान शिव को जल चढ़ाएं. इसके बाद जो जल बचे, उसे नंदी के पैर पर चढ़ा दें.
आपने देखा होगा कि नंदी की प्रतिमा में एक पैर उठा हुआ होता है. उस उठे हुए पैर पर जल चढ़ाएं.
वहीं, जल चढ़ाने के बाद नंदी के सीधे कान में सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ अपनी मनोकामना कहें.
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, इस तरह कही गई मनोकामना तीन से साढ़े तीन महीन में जरूरी पूरी होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़