Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1671570
photoDetails1rajasthan

क्या आप भी आटा गूंथने में करते हैं ये गलती, जानें क्या कहता है वास्तुशास्त्र

Vastu Tips : आपके किचन में आप रोज आटा गूथती होंगी. लेकिन क्या आप जानती हैं. कि आटा गूथना और आपके घर की बरकत आपस में जुड़े हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आप आटा गूंथते हुए इन नियमों का पालन करें तो परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है.

आटा गूंथने के नियम

1/7
आटा गूंथने के नियम

पहले बिना नहाएं महिलाएं या बावर्ची किचन में प्रवेश भी नहीं करते थे. लेकिन आजकल भागदौड़ की जिंदगी में ये हमेशा होना संभव नहीं है. माना जाता है कि बिना नहाए आटा नहीं गूंथना चाहिए.

बर्तनों का इस्तेमाल

2/7
बर्तनों का इस्तेमाल

पहले लोग कांसे या तांबे के बर्तन या फिर समृद्ध हो तो सोने चांदी के बर्तनों में भोजन किया करते थे. आटे को गूंथने के लिए तांबे के बर्तन को सबसे अच्छा माना जाता है. साथ आटा में पानी डालने के लिए तांबे के लोटे का ही इस्तेमाल करना चाहिए. 

बचा पानी

3/7
बचा पानी

आटा गूंथने के बाद बचे पानी को फेंके नहीं बल्कि तांबे के लोटे में रखें इस पानी को पेड़ पौधों में डाल दें.

ढका आटा

4/7
ढका आटा

आटा गूंथने के बाद हमेशा इसे ढककर रखें. ताकि नकारात्मकता इसमें प्रवेश ना करें.

10 मई तक थोड़ा सावधान रहें, इन राशियों के लोग, सेहत और करियर में कई चुनौतियां  

 

फ्रिज में आटा

5/7
फ्रिज में आटा

जितना जरूरी हो उतना ही आटा गूंथे, फ्रिज में रखा आटा आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है और घर में नकारात्कता लाता है.

पितृ दोष

6/7
पितृ दोष

हमेशा रोटी बनाने से पहले आटे की गोलियों में उंगुलियों से निशान बना दें. गोल आटे से बनी रोटियां पितृ दोष की वजह बन सकती है.

राजस्थान का वो मंदिर जहां देवी महालक्ष्मी, एक चिट्ठी पर करती है मनोकामना पूरी  

घर में रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

7/7
घर में रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

अगली बार जब रोटी बनाने के लिए आटा गूंथे तो इन नियमों का पालन जरूर करें. ताकि घर में बरकत बनी रहें. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)