Karauli Update: रामनवमी पर कर्फ्यू में ढील, सुबह 9 से 1 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, कैलादेवी को छोड़ पूरे जिले में धारा 144
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1147979

Karauli Update: रामनवमी पर कर्फ्यू में ढील, सुबह 9 से 1 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, कैलादेवी को छोड़ पूरे जिले में धारा 144

कल दिन भर जिला मुख्यालय पर राजनीतिक घटनाक्रमों का दौर चला. सुबह लगभग 11 बजे राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा करौली कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट के समक्ष सांकेतिक धरने पर बैठ गए.

फाइल फोटो

Karauli Update: राजस्थान में पथराव, उपद्रव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद करौली में 2 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है. जिले में कर्फ्यू आज भी रहेगा. इस दौरान सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 4 घंटे की ढील कर्फ्यू में दी गयी है. ढील के दौरान सभी तरह की दुकान खोली जाएंगी. हालांकि इस दौरान दुपहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

ये भी पढ़ें: करौली दंगों के मामले में किरोड़ी मीणा धरने पर, दलितों के पलायन पर गरमाई सियासत, पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का लगाया आरोप

इससे पहले कल दिन भर जिला मुख्यालय पर राजनीतिक घटनाक्रमों का दौर चला. सुबह लगभग 11 बजे राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा करौली कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट के समक्ष सांकेतिक धरने पर बैठ गए. 2 घंटे तक चले धरने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और करौली सदर थाना पहुंचे. जहां 1 घंटे के बाद उन्हें रिहा कर दिया. इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और तुष्टीकरण की राजनीति और निर्दोष लोगों को परेशान करने के आरोप लगाए. वहीं दोपहर बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा करौली पहुंचे और कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की जानकारी ली और जिला मुख्यालय पर शांति बहाली करने, उपद्रव के मामले में शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए.

व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि ने मंत्री रमेश मीणा से मुलाकात कर उन्हें ट्रांसपोर्ट समेत अन्य छूट देने की मांग की. मंत्री ने कहा कि जल्द ही सब कुछ ठीक होगा कुछ दिन इंतजार करें. इस दौरान मंत्री ने बताया कि आज सुबह 11 बजे व्यापारियों के साथ एक बैठक करेंगे. आमजन के प्रतिनिधियों से बैठक कर कानून व्यवस्था की जानकारी  ली जाएगी. करौली जिले में धारा 144 लागू की गई है. धारा 144 के दौरान जिले में किसी प्रकार के धार्मिक जुलूस, सभा और अन्य प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि कैलादेवी में धारा 144 लागू नहीं होगी. मामले में पुलिस ने अभी तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 105 से अधिक लोगों को डिटेन किया गया है.

रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी

Trending news