Karauli: जिले में कक्षा 9 और 11 की अर्धवार्षिक परीक्षा स्थगित, चोरी के कारण लिया गया निर्णय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2007206

Karauli: जिले में कक्षा 9 और 11 की अर्धवार्षिक परीक्षा स्थगित, चोरी के कारण लिया गया निर्णय

Karauli:  जिले में कक्षा 9 और 11 की अर्धवार्षिक परीक्षा स्थगित हुई है. जिला समान परीक्षा अध्यक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा भरत लाल मीणा ने जारी आदेश में अपरिहार्य कारण के चलते पूर्व में संपन्न कक्षा 9 और 11 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को निरस्त. 

परीक्षा स्थगित

Karauli:  जिले में कक्षा 9 और 11 की अर्धवार्षिक परीक्षा स्थगित हुई है. जिला समान परीक्षा अध्यक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा भरत लाल मीणा ने जारी आदेश में अपरिहार्य कारण के चलते पूर्व में संपन्न कक्षा 9 और 11 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को निरस्त करने तथा आगामी समय में आयोजित होने वाली कक्षा 9 की हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा 11 की हिंदी विषय की परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश दिए हैं.

शीघ्र ही नया टाइम टेबल  होगा जारी
 हालांकि शीघ्र ही नया टाइम टेबल जारी कर परीक्षाएं संपन्न कराने के भी निर्देश दिए हैं. भरत लाल मीणा अध्यक्ष जिला समान परीक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल ने बताया की मूंडरी गांव स्थित सरकारी विद्यालय में चोरों द्वारा चोरी करने के कारण पेपर चोरी की आशंका के चलते परीक्षा स्थगित करने की बात कही है.

कक्षा 9 और 11 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त
जारी किए आदेश में बताया कि सोमवार को संपन्न कक्षा 9 और 11 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को निरस्त कर दिया. साथ ही कक्षा 9 की हिंदी अनिवार्य, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, राजस्थान का स्वतन्त्रता आन्दोलन एवं शौर्य परम्परा तथा सूचना प्रोद्योगिकी एवं कक्षा 11 की हिन्दी अनिवार्य विषयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्थगित की गई है.आदेश में बताया गया है कि शीघ्र ही नए टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाएं आयोजित होंगी.

टाईम टेबिल के अनुसार संपन्न होगा परीक्षा
पूर्व में वितरित किये गये कक्षा 9 के हिन्दी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, राजस्थान का स्वतन्त्रता आन्दोलन एवं शौर्य परम्परा तथा सूचना प्रोद्योगिकी एवं कक्षा 11 की हिन्दी अनिवार्य विषयों के प्रश्नपत्रों के लिफाफों को पृथक पैकेट में शील्ड कर अलग अलमारी में रखने के भी निर्देश दिए है. कक्षा 9 की राजस्थान का स्वतंत्रता आन्दोलन एवं शौर्य परम्परा तथा सूचना प्रोद्योगिकी विषयों के प्रश्न पत्र विद्यालय स्तर पर टाईम टेबिल के अनुसार संपन्न कराया जायेगा.

पूर्व निर्धारित टाईम टेबिल के अनुसार परीक्षा
 संगम केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए है की आदेश में वर्णित प्रश्नपत्रों को गैर सरकारी विद्यालयों को नही दिया जाए. नवीन प्रश्नपत्रों के वितरण की तिथि के सम्बन्ध में पृथक से सूचना जारी कर दी जावेगी कक्षा 10 12 एवं कक्षा 9 व 11 के शेष प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित टाईम टेबिल के अनुसार सम्पन्न कराया जाए.साथ ही समस्त संगम केन्द्र के प्रधानाचार्यों को प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन डयूटी लगाने के भी निर्देश दिए है.

भरत लाल मीणा ने बताया ?
जिला समान परीक्षा अध्यक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा भरत लाल मीणा ने बताया कि मूंडरी गांव स्थित सरकारी विद्यालय  का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की थी. मामले में प्रधानाचार्य द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है. विद्यालय से पेपर चोरी कि आशंका के चलते परीक्षा स्थगित की गई है. जल्द ही नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:16 दिसम्बर को डूंगरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का होगा आगाज, घर-घर पहुंचेगा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ

Trending news