करौली में चोरों की दिलेरी, पुलिस की नाक के नींचे की ATM में तोड़फोड़, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1594914

करौली में चोरों की दिलेरी, पुलिस की नाक के नींचे की ATM में तोड़फोड़, जानिए पूरा मामला

करौली : पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने और एसपी ऑफिस से मात्र 200 मीटर दूर आधी रात को चोरों ने एक एटीएम में लूट का प्रयास किया. चोरों ने करीब 20 किलो वजनी पत्थर से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया.

करौली में चोरों की दिलेरी, पुलिस की नाक के नींचे की ATM में तोड़फोड़, जानिए पूरा मामला

करौली : एसपी ऑफिस से मात्र 200 मीटर दूर आधी रात को चोरों ने एक एटीएम में लूट का प्रयास किया. चोरों ने करीब 20 किलो वजनी पत्थर से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. पत्थर से चोट के कारण एटीएम का ढक्कन और प्रिंटर के रिवन टूट गए. इस दौरान चोरों ने एटीएम में लगे दो सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और एक कैमरा को मोड़ दिया. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक बदमाश को दबोच लिया. एक अन्य फरार हो गया. पुलिस हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ कर अन्य की तलाश में जुटी है.

करौली थाना अधिकारी डॉ उदय भान ने बताया कि पुरानी कलेक्ट्री सर्किल के पास पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने एसबीआई बैंक का एटीएम है. आधी रात को कुछ लोगों ने फोन पर एटीएम लूट की सूचना दी. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो दो युवक एटीएम में तोड़फोड़ करते दिखे. पुलिस को देखकर युवक भागने लगे तो पीछा कर एक आरोपी को दबोच लिया, हालांकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें - नागौर में स्कूल बाबू ने किया आत्मदाह, अजमेर लाए लेकिन अस्पताल में मौत, जानिए पूरा मामला

आरोपियों ने करीब 20 किलो वजनी एक पत्थर से एटीएम की कैश ट्रे का ऊपरी ढक्कन तोड़ दिया. साथ ही प्रिंटर सहित अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त कर दिए. एटीएम तोड़ने से पूर्व बदमाशों ने वहां लगे दो सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, जबकि एक कैमरा की दिशा मोड़ दी. बदमाशों ने एटीएम में वारदात करते समय बाहर खड़ी एक पिकअप को भी तीन बार स्टार्ट कर इधर-उधर किया. एटीएम में तोड़फोड़ और गाड़ी की आवाज सुनने पर पड़ोसी जाग गए और उन्होंने एटीएम गार्ड तथा पुलिस को सूचना दी.

एटीएम गार्ड खुशवेंद गुर्जर ने बताया कि एटीएम में लाखों रुपए कैश था. रात को ड्यूटी पर मौजूद गार्ड करीब 12 बजे तक एटीएम में था. लेकिन रात उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वो हॉस्पिटल चला गया. इसके बाद बदमाशों ने लूट का प्रयास किया है.

Trending news