Karauli Crime News:राजस्थान के करौली में विवादित भूमि से फसल कटाई के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी मासलपुर तहसील के डांडा राजस्व क्षेत्र का पटवारी राम सहाय कुशवाहा है.
Trending Photos
Karauli Crime News:राजस्थान के करौली में विवादित भूमि से फसल कटाई के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी मासलपुर तहसील के डांडा राजस्व क्षेत्र का पटवारी राम सहाय कुशवाहा है. एसीबी की टीम ने आरोपी को मंडरायल रोड स्थित डीटीओ ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया है.
पटवारी रामसहाय कुशवाहा को किया गिरफ्तार
एसीबी निरीक्षक जगदीश भरद्वाज ने बताया कि डांडा पटवार क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी एक युवक ने सोमवार को एसीबी में शिकायत की. शिकायत में बताया कि आरोपी पटवारी गांव में स्थित विवादित भूमि पर खड़ी सरसों की फसल को काटने के एवज में 50 हजार स्वयं के लिए तथा 50 हजार रुपए तहसीलदार के नाम पर कुल 1 लाख रुपए की राशि मांग कर रहा है.
डांडा मासलपुर पटवारी है रामसहाय
बाद में आरोपी परिवादी से 30 हजार रुपए की राशि पहले तथा शेष राशि बाद में लेने पर सहमत हुआ. सोमवार को परिवादी ने आरोपी पटवारी को रुपए लेने मंडरायल रोड पर बुलाया. जहां पहले से घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने 25 हजार रुपए की राशि लेते आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किया गया आरोपी रामसहाय कुशवाहा पुत्र लुट्टे राम कुशवाह निवासी ग्राम मेंगरी पोस्ट फतेहपुर तहसील मासलपुर है. टीम द्वारा आरोपी के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है.
आरोपी पटवारी स्थानांतरण अधीन है. रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ की गई कार्रवाई कार्मिकों में हड़कंप मच गया. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ के साथ ही घर और ठिकानों पर तलाशी में जुटी है.
यह भी पढ़ें:Jaipur News:चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण का बड़ा असर,संतुष्टि स्तर 75 से बढ़िकर हुआ 92 प्रतिशत
यह भी पढ़ें:Bundi News:मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर संभागीय आयुक्त ने लिया जायजा,अधिकारियों को दिए निर्देश