करौली को मिला नया थाना, लंबित मामलों और अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1373587

करौली को मिला नया थाना, लंबित मामलों और अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार कैला देवी मार्ग स्थित मामचारी गांव में नवसृजित थाने का शुभारंभ हो गया. एसपी नारायण टोगस व एएसपी सुरेश जैफ ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया.

करौली को मिला नया थाना, लंबित मामलों और अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद

Karauli news: मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार कैला देवी मार्ग स्थित मामचारी गांव में नवसृजित थाने का शुभारंभ हो गया. एसपी नारायण टोगस व एएसपी सुरेश जैफ ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया.
इस दौरान कैलादेवी डीएसपी गिर्राज, मामचारी के थाना अधिकारी ओमेंद्र सिंह, सहित सरपंच, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे. नव सृजित थाने के उद्घाटन समारोह में एसपी नारायण टोगस ने कहा कि क्षेत्र में थाना खुलने से अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निस्तारण में मदद मिलेगी. एसपी ने कहा कि पुलिस का मोटो अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास है.

जिला पुलिस आमजन में विश्वास कायम करने के लिए कृत संकल्प है. एसपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस क्षेत्र में निष्पक्षता के साथ काम करेगी. एसपी ने ग्रामीणों से भी अपराधियों की जल्द से जल्द सूचना देने और निष्पक्षता के साथ काम करने में मदद करने की अपील की. एएसपी सुरेश मीणा ने कहा कि थाना खुलने से स्थानीय लोगों को अब अपने काम के लिए करौली जाना नही पड़ेगा. साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण नव स्थापित मामचारी थाने से किया जाएगा जिससे क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

यहां गौरतलब है की मामचारी थाना कैलादेवी डीएसपी कार्यालय के अधीन सृजित किया गया है. थाने के अधीन 46 गांव आते हैं. थाने पर एक सब इंस्पेक्टर, दो एएसआई, 3 हेड कांस्टेबल और 28 कांस्टेबल तैनात किए है. हालांकि थाना फिलहाल किराए के भवन में शुरू किया गया है. थाने के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है और बजट आवंटित होते ही थाने के निर्माण का कार्य शुरू होगा.

Reporter: Mahesh Pareek

खबरें और भी हैं...

BSER REET Result 2022: रीट के रिजल्ट का इंतजार इस दिन हो सकता है खत्म, ये होंगे क्वालिफाई मार्क्स

Rajasthan Politics : पायलट परिवार से अशोक गहलोत की है पुरानी दुश्मनी, हर मौके पर जीता जादूगर

केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी PFI पर कार्रवाई के दिए आदेश, इनकी सहमति के बाद आया ये फरमान

Trending news