करौली में पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, 3 घायल, इलाज के लिए किया रेफर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1560909

करौली में पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, 3 घायल, इलाज के लिए किया रेफर

Karauli News: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा और मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि मारपीट में एक ही पक्ष के 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए करौली चिकित्सालय भर्ती कराया गया है. 

 

करौली में पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, 3 घायल, इलाज के लिए किया रेफर

Karauli: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा और मारपीट हो गई. मारपीट में एक ही पक्ष के 3 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए करौली चिकित्सालय भर्ती कराया है. जहां से 2 को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया है. घटना की सूचना मिलते ही करौली सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी दीपक गर्ग हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की तथा घटना स्थल पहुंच कर मौका मुआयना व जांच में जुटे.

करौली सदर एएसआई हरफूल ने बताया कि पीड़ितों ने एफआईआर सौंपी है. एफआईआर में बताया है कि सतीश पुत्र टीकाराम उम्र 32 साल निवासी कोंडर, प्रमोद पुत्र कारे लाल उम्र 20 साल निवासी कोंडर तथा शिवराम पुत्र सुग्रीव उम्र 32 साल निवासी गाधौली मोटरसाइकिल पर कोंडर मोड क्षेत्र में घूम रहे थे. इस दौरान एक युवक ने फोन कर उन्हें भिंड पुरा पाटौरन गांव बुलाया. 

बाइक सवार युवक जैसे ही भिंड पुरा पाटौरान गांव पहुंचे अचानक से उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. लाठी-डंडों से हमला करने के कारण बाइक सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर करौली सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को करौली हॉस्पिटल लेकर आई. जबकि घायलों की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में एक खेत से बरामद की है. घटना में घायल सतीश और प्रमोद को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया है. 

जबकि शिवराम का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एएसआई हरफुल ने बताया कि एक घायल का करौली चिकित्सालय में उपचार जारी है जबकि दो घायलों को जयपुर गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया है . पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trending news