करौली: बसपा के उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने की 50 लाख के विकास कार्य की घोषणा
करौली न्यूज: बसपा के उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने 50 लाख के विकास कार्य की घोषणा की. 100 गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ परीता गांव मीना पहुंचे.
करौली: करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना गुरुवार को परीता गांव के दंगल में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कुश्ती दंगल में आखिरी इनामी कुश्ती के लिए अपनी ओर से आयोजन कमेटी को 1लाख 11 हजार रुपए दिए तथा परीता क्षेत्र के विकास के लिए विधायक बनने पर 50 लाख रुपए के कार्य किए जाने की घोषणा की.
गांव परीता बडीये बाबा के मंदिर के पास गुरुवार को विशाल कुश्ती दंगल आयोजित हुआ. इस दंगल में सैकड़ों नामी गिरामी पहलवान शामिल हुए और हजारों की संख्या में दर्शक दंगल को देखने मौजूद हुए. इस दौरान ग्रामीण पंच पटेलों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना को आमंत्रित किया.
100 गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ परीता गांव पहुंचे मीना
इस पर रविन्द्र मीना 100 गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ परीता गांव पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने हमारा विधायक कैसा हो, रविन्द्र मीना जैसा हो के नारे बुलंद किए. विशाल जुलूस के साथ रविन्द्र मीना कुश्ती दंगल में पहुंचे, जहां उनका आतिशबाजी के साथ स्वागत सत्कार किया गया. ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर जोशीले अंदाज में उनका सम्मान किया. कुश्ती दंगल में रविन्द्र मीना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे विधायक निर्वाचित हुए तो करौली विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
उन्होंने परीता क्षेत्र में विधायक बनने पर 50 लाख के विकास कार्य कराए जाने की घोषणा के साथ दंगल में होने वाली आखिरी कुश्ती के लिए अपनी ओर से एक लाख 11 हजार रुपए भी आयोजन कमेटी को दिए. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
हां, इस उपाय से कभी नहीं होगी डायबिटीज!जिनको है उनकी रहेगी कंट्रोल
Rajasthan Weather Update: चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत,आज और कल बारिश का अलर्ट