हिंडौन सिटी: पानी की टंकी पर चढ़कर महिला ने दिखाए ऐसे नखरे, देखने के लिए जुट गई भीड़
सूचना पर हिण्डौन डीएसपी किशोरीलाल एवं एसडीएम अनूप सिंह सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया तथा महिला से नीचे उतारने की समझाइश की जा रही है.
Hindaun City: हिंडौन सिटी के भट्टा कॉलोनी निवासी एक महिला अपने पति से चल रहे विवाद के चलते मंडावरा रोड स्थित खादी भंडार के समीप एक पानी की टंकी पर चढ़ गई तथा नीचे कूदने की धमकी देने लगी.
सूचना पर हिण्डौन डीएसपी किशोरीलाल एवं एसडीएम अनूप सिंह सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया तथा महिला से नीचे उतारने की समझाइश की जा रही है.
यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष संयोग, इस तरह से पूजा कर पाएं लड्डू गोपाल का आशीर्वाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंडौन के भट्टा कॉलोनी निवासी महिला साहिबा बानो पत्नी असलम का अपने पति से विवाद चल रहा है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है, जिससे नाराज होकर महिला साहिबा बानो हिंडौन के मंडावरा रोड स्थित खादी भंडार के समीप बने हुए जलदाय विभाग के उच्च जलाशय पर चढ गई तथा कूदने की धमकी देने लगी.
लोगों की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा लगातार महिला से नीचे उतरने के लिए समझाइश के प्रयास किए गए लेकिन महिला नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हुई. महिला के पानी की टंकी से कूदने की स्थिति में उसकी जान बचाने के लिए अब पुलिस प्रशासन टंकी के नीचे जाल लगाने की तैयारी की.
Reporter- Ashish Chaturvedi
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- इन गानों संग मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, करेंगे डांस, झूम उठेगा भक्तों का मन
यह भी पढे़ं- krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव
यह भी पढे़ं- राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास
यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें