पानी में डूबने से 5 लोगों की मौत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने घटना पर जाहिर की चिंता
Advertisement

पानी में डूबने से 5 लोगों की मौत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने घटना पर जाहिर की चिंता

होली के दिन कोटा में दो अलग-अलग हादसों में 5 युवक पानी में डूब गए. घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की थी. लेकिन इन दोनों घटनाओं में ना ही प्रशासन का कोई अधिकारी और ना ही पुलिस का कोई आला अधिकारी मौके पर पहुंचा. 

 पानी में डूबने से 5 लोगों की मौत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने घटना पर जाहिर की चिंता

Kota: शुक्रवार को होली के दिन चंबल की नहरों में 5 लोगों के डूबने की घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की संवेदनशीलता सामने आई है. गोताखोरों की टीम ने अब तक 3 लोगों के शव को बाहर निकलवा दिया है. इस पूरे मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता जाहिर की है.

लोक सभा ओम बिरला ने कहा कि घटना 4 बजे की है. मुझे पता चला तो मैं रात्रि 12 बजे पहुंचा लेकिन सरकार और प्रशासन की असंवेदनशीलता देखिए कोई भी प्रशानिक अधिकारी 12 बजे तक घटना स्थल पर नही पहुंचा था.

ये भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा दौरा, होली की दी शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी भी दी गई गई है. बिरला ने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत होती है जिससे पीड़ित परिवारों तक जल्द राहत पहुंच सके. बता दें कि होली के दिन कोटा में दो अलग-अलग हादसों में 5 युवक पानी में डूब गए. घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की थी. लेकिन इन दोनों घटनाओं में ना ही प्रशासन का कोई अधिकारी और ना ही पुलिस का कोई आला अधिकारी मौके पर पहुंचा. देर रात इस पूरी घटना को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला खुद मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात की. 

Trending news