कोटा के एमबीएस अस्पताल में मौत के बाद हुई मारपीट तो नाराज हुए 'भागवान', अब चौंखट पर इलाज को तरस रहे मरीज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1457142

कोटा के एमबीएस अस्पताल में मौत के बाद हुई मारपीट तो नाराज हुए 'भागवान', अब चौंखट पर इलाज को तरस रहे मरीज

MBS Hospital, Kota: राजस्थान के कोटा (Kota) के एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) में दो दिन पहले एक मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टर्स के बीच मारपीट की स्थिति बन गई. नाराज परिजनों ने डॉक्टर्स के साथ मारपीट भी की. इससे नाराज डॉक्टर्स नाराज हो गए हैं. उनकी मांग है कि परिजनों पर कार्रवाई हो. वहीं दूसरी ओर मरीज इलाज के लिए तरस रहे हैं.

 

आज रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल का दूसरा दिन है.

MBS Hospital, Kota: आज से 2 दिन पहले महिला की मौत के बाद कोटा के एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) में परिजनों ने हंगामा किया था, रेजिडेंट डॉक्टर (Resident Doctor)के साथ मारपीट की थी. इस मामले में अब रेजिडेंट डॉक्टर आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं. आज रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल का दूसरा दिन है, और ऐसे में कोटा के एमबीएस अस्पताल, न्यू मेडिकल कॉलेज और जेके लोन अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर ने कार्य बहिष्कार किया हुआ है. चिकित्सा व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ रहा है. 

 रेजिडेंट डॉक्टर मन बना चुके हैं कि जब तक उनकी मांग जबतक पूरी नहीं होती नाराजगी बनी रहेगी. इसलिए परिवार के लोगों पर कार्रवाई हो. कार्रवाई नहीं होने तक वह काम पर नहीं लौटेंगे. रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को चिकित्सा सेवा संघ और नर्सिंग स्टाफ ने भी अपना समर्थन दे दिया है.

आज नर्सिंग स्टाफ ने भी एमबीएस अस्पताल न्यू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 2 घंटे का कार्य ने भी किया है. ऐसे में चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित नजर आ रही है, वहीं, कल मेडिकल कॉलेज प्रशासन से रेजिडेंट डॉक्टर की बातचीत हुई. लेकिन बात नहीं बनी ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे. 

Reporter- Himanshu mittal

ये भी पढ़ें- सियासी पलटवारः सीएम गहलोत पर रामलाल शर्मा का निशाना, कहा- यदि मुखिया जी के पास सरकार को अस्थिर करने का प्रमाण है, तो मुकदमा दर्ज कराएं​

 

Trending news