सीसवाली कस्बे में श्राद्ध पक्ष पूर्णिमा के शुभ दिन पर सोमवार को ताखा जी महाराज की शोभायात्रा निकाली, जहां पर नाग के साथ घोड़ले घोडी पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए.
Trending Photos
Baran: इसे विश्वास कहें या अंधविश्वास, जिले के सीसवाली कस्बे (Seeswali town) में तेजाजी के थानक पर घोड़ले और नाग द्वारा एक साथ एक कटोरी में दूध (Milk) पीने का वाकया सामने आया. इसे ग्रामीणों ने बड़े ही कौतूहलता से देखा लेकिन यह मामला क्या है, कैसे यह संभव है, यह लोगों की समझ नहीं आ रहा है.
सीसवाली कस्बे में श्राद्ध पक्ष पूर्णिमा के शुभ दिन पर सोमवार को ताखा जी महाराज की शोभायात्रा निकाली, जहां पर नाग के साथ घोड़ले घोडी पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- Baran कलेक्टर राजेंद्र विजय बच्चों को पढ़ाने पहुंचे स्कूल, बोले- शिक्षा से बदलेगा भविष्य
शोभायात्रा लोक देवता वीर तेजाजी ताखा जी महाराज के स्थान के लिए मंडी प्रांगण से पूजा-अर्चना करने के बाद जयकारों के साथ हाथ में निशान लेकर रवाना हुई, जो कस्बे के मेन बाजार से होते हुए ताखा जी देव स्थान पर पहुंची. शोभायात्रा का जगह-जगह जमकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद यहां तेजाजी महाराज चबूतरे पर घोड़ले ने नाग राजा को अपने गले में डाल कर घोड़ले और नाग राजा ने एक ही कटोरी में एक साथ दूध पिया.
इस दृश्य को सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों से देखा. जागरण में आए सभी ग्रामीण श्रद्धालुओं ने नाग राजा के दर्शन किए. ग्रामीण यहां पर जहरीले कीड़े के काटने पर ढंसी भी तेजाजी के थानक पर काटवाने आते हैं लेकिन नाग के साथ इंसान द्वारा एक ही कटोरी में दूध पीना, कोई चमत्कार से कम नहीं है.
Reporter- Ram Mehta