कार्यक्रम से 2 दिन पूर्व एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनके गांव में दलित वर्ग के दूल्हे का घोड़ी चढ़ना आज भी प्रतिबंधित है.
Trending Photos
Jhalawar: झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थानाधिकारी महावीर सिंह यादव को झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने आज निलंबित कर दिया. एसपी मोनिका सेन ने बताया कि गत 9 फरवरी को भवानीमंडी थाना क्षेत्र के गुराडिया भर्ता गांव में दलित दूल्हे की निकासी में पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने फेंक दिए थे. मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने को लेकर फिलहाल भवानीमंडी थानाधिकारी महावीर सिंह यादव को निलंबित किया गया है जिससे दलित समाज के लोगों को जांच प्रभावित होने का संदेह ना रहे.
यह भी पढ़ें- Khanpur: ट्रक चालक को झपकी, सड़क किनारे मकान से टकराया ट्रक
यह हुई थी घटना
गुराड़िया भर्ता निवासी दूल्हे के दादा मोहन मेघवाल द्वारा कार्यक्रम से 2 दिन पूर्व एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनके गांव में दलित वर्ग के दूल्हे का घोड़ी चढ़ना आज भी प्रतिबंधित है. उसके पोते कमलेश जो कि सिलीगुड़ी में फौज में तैनात है की शादी है. उनके द्वारा आयोजित किए जा रहे बिंदोरी के कार्यक्रम में किसी अवरोध की आशंका हो सकती है लेकिन 9 फरवरी को बिंदोरी कार्यक्रम के दौरान पुलिस जाब्ता की मौजूदगी में निकाली जा रही निकासी बिंदोरी पर कुछ अज्ञात लोगों ने निकासी पर पत्थर फेंक दिए थे. जिसमें दूल्हे के तीन दोस्त घायल हो गए थे.
घटना के बाद से ही दलित समाज में आक्रोश था जिसे लेकर रविवार को झालावाड़ जिला कलेक्टर भारती दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने गुराड़िया भर्ता गांव पहुंचकर दलित और सवर्ण समाज के लोगों की सम्मिलित बैठक ली थी और दलित समाज को मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन भी दिया गया था. ऐसे में निष्पक्ष जांच किए जाने को लेकर ही भवानीमंडी थाना अधिकारी को निलंबित किया गया है.
Reporter: Mahesh Pariha