वर्धमान महावीर विश्विद्यालय के VC आरएल गोदारा के खिलाफ कोटा एसीबी में मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1246144

वर्धमान महावीर विश्विद्यालय के VC आरएल गोदारा के खिलाफ कोटा एसीबी में मामला दर्ज

मामले पर जानकारी देते हुए कोटा एसीबी के DSP धर्मवीर चौधरी ने बताया कि कोटा निवासी राहुल सिंह ने राजभवन को शिकायत भेजकर आरोप लगाए थे कि VC आरएल गोदारा ने अपने चहेतों को कॉपी जांच का ठेका दिया है.

  वर्धमान महावीर विश्विद्यालय के VC आरएल गोदारा  के खिलाफ कोटा एसीबी में मामला दर्ज

Kota: हाल ही में कोटा की RTU(राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी) के VC 5 लाख की घूस लेते गिरफ्तार हुए थे. वहीं अब एक और विख्यात यूनिवर्सिटी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के VC पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. मामले को लेकर कोटा एसीबी ने परिवाद भी दर्ज कर लिया है.

मामले पर जानकारी देते हुए कोटा एसीबी के DSP धर्मवीर चौधरी ने बताया कि कोटा निवासी राहुल सिंह ने राजभवन को शिकायत भेजकर आरोप लगाए थे कि VC आरएल गोदारा ने अपने चहेतों को कॉपी जांच का ठेका दिया है. सरकारी वाहन के दुरुयोग,साथ ही सीखो कमाओ योजना में मिले फंड को दूसरे काम मे लगा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

जिन्हें राजभवन ने गंभीरता से लेते हुए 3 सदस्यी कमेटी का गठन किया. जिन्होंने भी प्राथमिक जांच में vc गोदारा को दोषी माना था. इसी जांच के आधार पर राजभवन ने मामले को ACB को रेफर किया था. जिस पर जयपुर मुख्यलय के निर्देश पर कोटा एसीबी ने VC आरएल गोदारा के खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया है. वहीं कोटा एसीबी की टीम ने यूनिवर्सिटी से रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया है. फिलहाल एसीबी की टीम रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.

Reporter- KK Sharma

ये भी पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह खादिम की गिरफ्तारी पर दरगाह दीवान ने पीएम मोदी से की ये अपील

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Trending news