20 साल से हनुमान चालीसा का पाठ, मंदिर में रहती है बच्चों की भीड़
Advertisement

20 साल से हनुमान चालीसा का पाठ, मंदिर में रहती है बच्चों की भीड़

20 साल से हनुमान जी के पाठ का आयोजन चलता आ रहा है, ऐसे में बच्चे ढोलक बजाना अपने आप सीख जाते हैं. कई बार ढोलक बजाने वाले बच्चे बाहर चले जाते हैं तो दूसरा अपने आप सीख जाता है, ऐसे में यह अपने आप में एक रहस्य है.

20 साल से हनुमान चालीसा का पाठ

Baran: बारां का शाहाबाद धार्मिक स्थल के नाम से जाना जाता है. कस्बे के सदर बाजार स्थित राधावल्लभ जी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. नीरज शर्मा ने बताया कि 2001 से मंगलवार-शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ और कीर्तन किया जा रहा है. आस-पड़ोस वाले लोग भी माइक की आवाज सुनकर अपने बच्चों को मंदिर भेज देते हैं.

यह भी पढे़ं- Dholpur : सुविधा शुल्क नहीं देने पर प्रेग्नेंट महिला को धक्के देकर अस्पताल से निकाला

परंपरा जिंदा
20 साल से हनुमान जी के पाठ का आयोजन चलता आ रहा है, ऐसे में बच्चे ढोलक बजाना अपने आप सीख जाते हैं. कई बार ढोलक बजाने वाले बच्चे बाहर चले जाते हैं तो दूसरा अपने आप सीख जाता है, ऐसे में यह अपने आप में एक रहस्य है.

छोटे बच्चे गाते है भजन
4-5 साल के बच्चे भी भजन गाना सीख गए हैं. साथ ही बच्चों को मंगलवार और शनिवार का काफी इंतजार रहता है. चाहे बारिश हो या सर्दी, बच्चे मंदिर आना नहीं भूलते. वहीं आज के युग में बच्चों को रोजाना मंदिर ले जाएं, तभी वे संस्कार सीखेंगे और संस्कारवान बनेंगे.

Reporter-Ram Mehta

Trending news