Baran : बमोरी मोहल्ले में 15 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
Advertisement

Baran : बमोरी मोहल्ले में 15 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Baran : बमोरी मोहल्ले में 15 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

बमोरी मोहल्ले में 15 लाख की लागत से सीसी रोड बनेगी

Baran : राजस्थान के बारां जिले के अन्ता में नगरपालिका चेयरमैन मुस्तुफा खान ने बमोरी मोहल्ले में कीचड़ से भरी सड़क को देखा और 15 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. लंबे वक्त से इलाके के लोग सड़क पर कीचड़ की समस्या से दो चार हो रहे थे  जिसकी शिकायत भी विभाग से की गई थी.

यहां भी पढ़ें : Dausa : हाइवे पर अमरूद ही अमरूद, जानिए पूरा मामला

बमोरी मोहल्ले के वार्ड नम्बर 3 की महिलाओं ने सुलभ शौचालय तक रोड़ बनाने की मांग को लेकर नगरपालिका में ज्ञापन दिया था. जिसके बाद नगरपालिका चैयरमेन मुस्तुफा खान ने सुलभ शौचालय के पास के रास्ते का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर ही 15 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

यहां भी पढ़ें : Omicron और संभावित थर्ड वेव को लेकर Rajasthan तैयार, की गई ये व्यवस्थाएं

नगरपालिका चैयरमेन मुस्तुफा खान ने बताया कि सोमवार को सीसी निर्माण के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. सीसी निर्माण होने पर वार्ड वासियों को सुलभ शौचालय तक आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. चैयरमेन खान ने बताया की पहले भी इस रास्ते के सीसी निर्माण के टेंडर जारी हो चुके थे, लेकिन ठेकेदार का आकस्मिक निधन हो जाने से सीसी निर्माण कार्य नहीं हो सका था. जिसके बाद फिर से टेंडर जारी कर सीसी निर्माण जल्द किया जाएगा.

Report : Ram Mehta

Trending news