Jhalrapatan: जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 249 नए पॉजिटिव केस आये सामने
Advertisement

Jhalrapatan: जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 249 नए पॉजिटिव केस आये सामने

झालावाड़ जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बेलगाम होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में देर शाम आई रिपोर्ट में 249 नए पॉजिटिव केस मिले है. सर्वाधिक 114 पॉजिटिव केस झालावाड़ से मिले है. 

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

Jhalrapatan: राजस्थान के झालावाड़ जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बेलगाम होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में देर शाम आई रिपोर्ट में 249 नए पॉजिटिव केस मिले है. सर्वाधिक 114 पॉजिटिव केस झालावाड़ से मिले है. जिले में अब कुल एक्टिव संक्रमित रोगियों की संख्या 893 हो गई है. देर शाम कुल 958 सैंपल की जांच की गई थी जिसमें 249 पॉजिटिव केस आए है ऐसे में आंकड़े बता रहे है कि संक्रमण की दर तकरीबन 26% दर्ज हुई है.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ सीएमएचओ डॉ साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेट्री में सोमवार को 958 सैंपल की जांच की गई थी जिसमें 249 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. झालावाड़ 114, झालरापाटन 36, पचपहाड़ 10, अकलेरा 23, खानपुर 21 और अन्य कस्बों से 45 पॉजिटिव रोगी मिले है. जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के भी आधा दर्जन रेजिडेंट और उनके परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें - अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दुकान के बाहर सो रहे बालक को कुचला, मौके पर हुई मौत

झालावाड़ जिले में कुल एक्टिव संक्रमितो की संख्या बढ़कर 893 हो गई है. झालावाड़ जिले में पॉजिटिविटी रेट 26% के आसपास दर्ज हुई जो संक्रमण रफ्तार को लेकर एक बड़ा आंकड़ा दर्शा रही है. हालांकि बीते 24 घंटे में 178 संक्रमित रोगी रिकवरी हुए है. तीसरी लहर में अभी तक कुल 9 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत होने की पुष्टि हो चुकी है.

झालावाड़ शहर इन दिनों सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है जहां प्रतिदिन रिकार्ड संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है. वहीं झालरापाटन में भी लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है और इसके बावजूद झालावाड़ शहर में कोरोना गाइडलाइन पालना में नागरिक और दुकानदार लगातार लापरवाही बरतते नजर आ रहे है. विवाह समारोह में भी गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आ रही जो संभावित खतरे को न्योता देने जैसी लग रही है. हालांकि जिला कलेक्टर भारती दीक्षित खुद भी प्रबंधन को लेकर एक्शन में नजर आ रही और निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरन्तर जायजा ले रही है. जिला कलेक्टर ने नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन पालना की अपील भी की है.

यह भी पढ़ें - Jhalrapatan: स्मैक बनाने के कारखाने का पर्दाफाश, 2 करोड़ की स्मैक जब्त

कोरोना की तीसरी लहर में झालावाड़ जिले में संक्रमण रफ्तार में तेजी दिखी गई है लेकिन राहत की बात यह है कि ओमीक्रोन पीड़ित मरीजों को हॉस्पिटलाइज होने की नौबत नहीं आ रही है. जिला कोविड अस्पताल में एक दर्जन से भी कम सिर्फ वही लोग भर्ती है जो अधिक आयु वर्ग के है और अन्य बीमारियों से भी ग्रसित है. शेष संक्रमित अपने घर पर ही चिकित्सक के परामर्श से उपचार लेकर जल्द रिकवर हो रहे है हालांकि अधिक आयु वर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगवाने की निरंतर अपील की जा रही है जिससे संक्रमित होने पर भी जल्द ही रिकवर हो जाए.

Report: Mahesh Parihar

Trending news