100 करोड़ की लागत से कोटा में बनकर तैयार होने वाले सिटी पार्क ऑक्सीजोन का काम लगभग लगभग पूरा होने को है कोटा में बन रहा यह ऑक्सीजन पार्क अपने आप में नायाब होगा, जो प्रदेश ही नहीं पूरे देश भर में अपनी खूबियों के लिए जाना जाएगा.
Trending Photos
Kota: 100 करोड़ की लागत से कोटा में बनकर तैयार होने वाले सिटी पार्क ऑक्सीजोन का काम लगभग लगभग पूरा होने को है कोटा में बन रहा यह ऑक्सीजन पार्क अपने आप में नायाब होगा, जो प्रदेश ही नहीं पूरे देश भर में अपनी खूबियों के लिए जाना जाएगा.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के विजन से कुछ इसी तरह का पार्क कोटा में बंद करके तैयार होने वाला है. आज यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सिटी पार्क का जायजा लिया करीब 2 घंटे तक मंत्री शांति धारीवाल ने पार्क के हर हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा यूआईटी के विशेष अधिकारी आर डी मीणा यूआईटी सचिव राजेश जोशी समेत पार्क को बना रहे इंजीनियर की पूरी टीम मौजूद रही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दावा किया है कि कोटा में झालावाड़ रोड पर 100 करोड़ की लागत से बन रहा सिटी पॉर्क ऑक्सीजन देश ही नहीं बल्की दुनिया में अपनी तरह के एक नायाब पॉर्क की शक्ल अख्तियार कर रहा है.
यह भी पढ़ें-फीस रिफंड करने में देरी, आरटीयू पर 11 हजार का हर्जाना
तेजी से फिनिशिंग की तरफ बढ़ रहे पॉर्क प्रोजेक्ट का विजीट करते हुए धारीवाल ने उम्मीद जताई कि दिसंबर 2022 तक पॉर्क पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा. देशी-विदेशी पक्षियों की चहलकदमी के साथ कृत्रिम केनाल, हेरिटेज-मॉर्डन लुक के स्टेच्यू-चौराहे, कृत्रिम पहाड़ों पर बने घास के मैदान, विभिन्न पुष्प प्रजातियों की क्यारियां और ओपन बेंक्विट हॉल समेत कई तरह के विशेष आकर्षण होंगे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें