Pipalda पुलिस की अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई जारी, चालक गिरफ्तार
Advertisement

Pipalda पुलिस की अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई जारी, चालक गिरफ्तार

एसएचओ रमेश सिंह ने बताया कि कोटा ग्रामीण एसपी के आदेशानुसार लगातार कार्रवाई जारी है, जिसके तहत शनिवार को हरिपुरा गांव निवासी महेंद्र मीणा पुत्र राधेश्याम मीणा को अवैध खनन कर रेती परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया और ट्रैक्टर-ट्रॉली थाने मे खड़ी कर्रवाई है. 

पुलिस द्वारा हरसंभव कार्रवाई कर खनन रोका जा रहा है.

Pipalda: सुल्तानपुर क्षेत्र की दीगोद थाना पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है, जहां पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं मे हडक़ंप मचा हुआ है. शनिवार को फिर दीगोद पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक अवैध खनन कर बजरी ले जाते ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की. 

एसएचओ रमेश सिंह ने बताया कि कोटा ग्रामीण एसपी के आदेशानुसार लगातार कार्रवाई जारी है, जिसके तहत शनिवार को हरिपुरा गांव निवासी महेंद्र मीणा पुत्र राधेश्याम मीणा को अवैध खनन कर रेती परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया और ट्रैक्टर-ट्रॉली थाने मे खड़ी कर्रवाई है. कार्रवाई करने वाले में सहायक उप निरीक्षक वाजिद अली, हेड कांस्टेबल कमल सिंह, कांस्टेबल रामकरण मौजूद थे. 

यह भी पढ़ेंः Alwar : फिर हुआ दलित की बारात पर हमला, पुलिस ने मामला किया दर्ज

गौरतलब है कि दीगोद पुलिस द्वारा शुरू से ही अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है, जहां एक माह में 7 से अधिक अवैध खनन पर कार्रवाई कर रेती से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलिया पकड़ी जा चुकी हैं. ऐसे में ख्रनन माफियो में भी हडकंप मचा हुआ है. यहां थाना क्षेत्र मे चंबल नदी किनारे चोरी छिपे निमोदा हरिजी, कोटसुआं, छीपड़दा गांव से रेती निकाली जा रही है. इस मामले में खनन विभाग और चंबल घडियाल विभाग भी उदासीन बना हुआ है, जबकि पुलिस द्वारा हरसंभव कार्रवाई कर खनन रोका जा रहा है. 

इसी तरह सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के झोटोली, बांक्या समेत कई स्थानो से अवैध बजरी खनन किया जा रहा है. सुल्तानपुर में बगतरी रोड़, जालिमपुरा रोड़ , झोटोली, किशोरपुरा समेत आदि गांवो में से सड़कों पर दिनभर अवैध रेती की ट्रॉलियां गुजरती नजर आ रही है लेकिन अभी तक सुल्तानपुर थाना पुलिस की ओर से खनन पर कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है. 

Reporter- KK Sharma

Trending news