बारां में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, अलाव जलाकर लोगों ने किया बचाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan808027

बारां में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, अलाव जलाकर लोगों ने किया बचाव

पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल हैं. सूरज न निकलने से दिन में भी राहत नहीं मिल पा रही है.

लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए.

राम मेहता, बारां: जिले में एक सप्ताह से ठंड का कहर जारी है. कोहरे से कुछ राहत तो लोगों को मिली लेकिन ठंडी हवा चलनी अभी जारी है. ठंड से बचाव के लिए लोगों अलाव (Bonfire) का सहारा लेना पड़ा है. ठंडक के चलते लोग घरों से कम ही निकले. इससे बाजारों में कारोबार मंदा रहा. सर्दी के चलते शहर के मुख्य बाजारों में आम दिनों के मुकाबले भीड़ कम रही.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में ठंड से छूटी लोगों की कंपकंपी, इन 8 जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज

लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए. पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल हैं. सूरज न निकलने से दिन में भी राहत नहीं मिल पा रही है. कई दिनों से सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और चल रही सर्द हवाओं से मैदानी इलाकों में आ रही बर्फीली हवाएं सभी को कंपा रही हैं. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan के Mount Abu में प्रचंड हुई ठंड, जमाव बिंदु के करीब पहुंचा पारा

 

हाथों और पैरों में सुन की स्थिति हो रही है. जरूरी काम से निकले लोग गर्म कपड़े पहनकर निकले, लेकिन इसके बाद भी कांपते नजर आए. ऐसे में लोग अलाव के पास लोग सिमट गए. मौसम के जानकारों ने बताया कि सर्दी अभी कई दिनों तक ऐसे ही होगी. सर्दी से बचाव करते रहें. वहीं, सर्दी से फसलों को फायदा मिलेगा. लेकिन सर्दी से लोगों की सेहत प्रभावित हो सकती है

 

Trending news