Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी की ओर से झुग्गी-झौपडी अभियान का शुभारंभ किया गया.झुग्गी-झौपडिय़ों में रहने वाले परिवारों की महिलाओं ने विधायक रावत, सभापति नरेश कनोजिया सहित अन्य का तिलक लगाकर स्वागत किया.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी की ओर से झुग्गी-झौपडी अभियान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर विधायक शंकरसिंह रावत तथा नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया अभियान संयोजक संदीप जाय सहित सैंकडों कार्यकर्ताओं के साथ अजमेर रोड अमरकुंज के सामने स्थित झुग्गी-झौपडियो में पहुंचे.
तिलक लगाकर स्वागत
जहां पर झुग्गी-झौपडिय़ों में रहने वाले परिवारों की महिलाओं ने विधायक रावत, सभापति नरेश कनोजिया सहित अन्य का तिलक लगाकर स्वागत किया.इस दौरान उपस्थित सभी ने भारतीय जनता पार्टी तथा पीएम नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.
इस दौरान विधायक रावत सहित अन्य ने झुग्गी-झौपडियों पर भाजपा ध्वज लगाते हुए यहा निवास करने वाले लोगों को पीएम मोदी की गारंटियों के बारे में जानकारी देते हुए 26 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
झुग्गी-झोपड़ी संपर्क अभियान
कार्यक्रम के दौरान विस्तारक रामावतार, पार्षद माया शंकर यादव, गोविन्द घावरी, रामूसिंह, सुनीता भाटी, अनिल भोजक, हरीश सांखला, बद्री सामरिया, निशांत सिंहल तथा नोरत सौलंकी सहित अन्य कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे. मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी की और से झुग्गी-झौपड़ी एवं बस्तियों में रहने वाले नागरिकों को पीएम मोदी की गारंटी से जोडऩे के लिए झुग्गी-झोपड़ी संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
मेवाड के पक्ष में मतदान करने की अपील
जिसके तहत भाजपा पदाधिकारी झुग्गी-झौपडी में रहने वाले लोगों से संपर्क कर मोदी की गारंटी के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें मोदी के परिवार से जोडा जा रहा है.वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया,दिल्ली मुख्यालय पर अमित शाह,पीएम मोदी,जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह के मौजूदगी में जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें:Sawai madhopur News:मकान पर गिरी आकाशीय बिजली,छत में आया दरार,दहशत में आए लोग
यह भी पढ़ें:Rajasthan Weather Update:राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव,इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश