Churu Lok Sabha Chunav 2024:कल सुबह 8 बजे खुलेगा EVM का पिटारा,देवेंद्र झाझड़िया और राहुल कस्वां के भाग्य का फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2276297

Churu Lok Sabha Chunav 2024:कल सुबह 8 बजे खुलेगा EVM का पिटारा,देवेंद्र झाझड़िया और राहुल कस्वां के भाग्य का फैसला

Churu Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का काउंट डाउन शुरू हो गया है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं.चूरू संसदीय सीट से भाजपा से देवेंद्र झाझड़िया व कांग्रेस से राहुल कस्वां सहित कुल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल हो जाएगा.

 

Churu Lok Sabha Chunav 2024

Churu Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का काउंट डाउन शुरू हो गया है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी व चूरू एसपी जय यादव ने मतगणना स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

कल मंगलवार को तस्वीर साफ हो जाएगी मंगल किसका मंगलकरता है. वहीं चुनाव परिणाम को लेकर लोगों की भी उत्सुकता बढ़ गई है. चूरू संसदीय सीट से भाजपा से देवेंद्र झाझड़िया व कांग्रेस से राहुल कस्वां सहित कुल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल हो जाएगा.

कल सुबह सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू की जाएगी. इसके बाद सभी 8 विधानसभा की पोस्टल बैलेट की मतगणना के बाद ईवीएम के मतो की गणना शुरू होगी.वही राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट पर राजस्थान से लेकर दिल्ली तक की नजर हैं. चूरू लोकसभा सीट की अगर बात करे तो इस बार कुल 63.60 फीसदी मतदान हुआ, जो 2019 के चुनाव की तुलना में 2.19 फीसदी कम है. 2019 में 65.90 फीसदी मतदान हुआ था. 

इस बार कुल 2213187 मतदाताओं में से 1407716 ने मतदान किया है.जबकि 2019 में 2019104 में से 1330692 ने मतदान किया था. 2024 के चुनाव में भी 2019 की तरह इस बार महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया. 

पुरुषों का मतदान 63.50 एवं महिलाओं का 63.71 फीसदी रहा. लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से 5 में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया. केवल तीन विधानसभा में ही नोहर, भादरा व सरदारशहर पुरुष आगे रहे. 

शहरी क्षेत्र में भादरा, सादुलपुर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़ व सुजानगढ़ में महिलाओं ने मतदान ज्यादा किया, जबकि गांवों में सादुलपुर, तारानगर, चूरू, रतनगढ़ व सुजानगढ़ में महिलाओं का वोटिंग रुझान अधिक रहा.

चूरु लोकसभा क्षेत्र के 2129 मतदान केंद्रों में से तारानगर के कंसुबी में सर्वाधिक 92.93 फीसदी मतदान हुआ. यहां 382 में से 355 मतदाताओं ने वोट डाले, जबकि सबसे कम सरदारशहर विधानसभा के बंडवा गांव के बूथ बांया भाग में 37.44 फीसदी मतदान हुआ. यहां 1095 में से 410 ने ही वोटिंग की. 

कल मंगलवार को 8 बजे से शुरू होगी गिनती
मंगलवार को चूरू की राजकीय लोहिया कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. चूरू लोकसभा सीट की आठ विधानसभा क्षेत्रों की होने वाली मतगणना को लेकर 14-14 टेबल तय की गई है, लेकिन अंतिम राउंड की गिनती में इनकी संख्या अलग-अलग रहेगी. 

अंतिम राउंड में सर्वाधिक 14 टेबल पर नोहर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती होगी. सबसे कम एक-एक टेबल पर रतनगढ़ व सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की गिनती होगी. इसी तरह भादरा व तारानगर विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम राउंड की गिनती दो-दो टेबल पर होगी. 

सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र की चार, चूरू विधानसभा क्षेत्र की सात व सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम राउंड की मतगणना 12 टेबल पर होगी. वही गर्मी को देखते हुए प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मरुधरा का मौसम,इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

Trending news