Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भाजपा के संकल्प पत्र का आज सीकर लोकसभा क्षेत्र में राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल ने विमोचन किया.
भाजपा के संकल्प पत्र को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने युवाओं, मजदूरों, महिलाओं और किसानों सहित सभी वर्गों के लिए हितकारी बताया. मंत्री खर्रा ने कांग्रेस और सीपीएम के गठबंधन को लेकर भी कई निशाने साधे.
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा से अधिक सीटें जीतने व प्रदेश में 2 महीने बाद एक बार फिर पर्ची की सरकार बनने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा यदि कोई मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखता है तो उसे देखने दीजिए, लेकिन 2 महीने बाद सबको हकीकत का पता चल जाएगा.
Trending Now
राजस्थान में जहां मजदूर 500 रुपए में मिलता है. वहीं बंगाल में केवल 150 रुपए ही मजदूरी मिलती है. चावल उत्पादन के मामले में बंगाल पहले नंबर पर है, लेकिन वहां मंडी नहीं होने से अन्य राज्यों की तुलना में कम दामों पर चावल बेचना पड़ता है. खर्रा ने कहा कि सत्य जब तक बिस्तर से उठता है तब तक झूठ गालियों के कई चक्कर काट चुका होता है.