Lok Sabha Elections 2024: ज्योति मिर्धा ने किया नामांकन दाखिल, हनुमान बेनीवाल को लेकर दिया ये बयान
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: ज्योति मिर्धा ने किया नामांकन दाखिल, हनुमान बेनीवाल को लेकर दिया ये बयान

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Jyoti Mirdha and hanuman beniwal

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा. हनुमान बेनीवाल को ज्योति मिर्धा ने कमजोर नेता बताया.

आज (मंगलवार, 23 मार्च ) बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने 10:15 पर कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची. नागौर भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने  नागौर कलक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित के समक्ष नामांकन पेश किया. इस दौरान उनके साथ राजस्थान को सीएम भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, राज्य मंत्री मंजू बाघमार, मकराना पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया, जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला पूर्व विधायक मोहन राम चौधरी रहे. मिर्धा ने जनसभा को संबाधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरएपली इस बार गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है.  

नागौर सीट की बात करें तो इस बार बीजेपी को नागौर सीट पर कड़ी चुनौती मिल सकती है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार बीजेपी ने गठबंधन का निर्णय नहीं लेते हुए ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है.नागौर जाट बहुल सीट है. यहां से आरएलपी (Rashtriya Loktantrik Party )के मौजूदा सांसद हनुमान बेनीवाल सबसे बड़े नेता हैं. ऐसे में बीजेपी को इस सीट पर जीतने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. कांग्रेस नागौर सीट पर आरएलपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.

Trending news