Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली चुनाव को लेकर बैठक,जिम्मेदारी और गंभीरता से संपादित कराने के दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2147376

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली चुनाव को लेकर बैठक,जिम्मेदारी और गंभीरता से संपादित कराने के दिए निर्देश

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ.अंजलि राजोरिया ने मिनी सचिवालय परिसर में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के सुचारु संपादन के लिए गठित सभी प्रकोष्ठ के अधिकारियों एवं सहायक अधिकारियों की बैठक ली.

Pratapgarh News

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ.अंजलि राजोरिया ने मिनी सचिवालय परिसर में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के सुचारु संपादन के लिए गठित सभी प्रकोष्ठ के अधिकारियों एवं सहायक अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंन प्रकोष्ठों के प्रभारियों से उन्हें दिए गए कार्यों से सम्बंधित तैयारियों और चुनावी नियमों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा की सभी प्रभारी अधिकारी और सह प्रभारी, कर्मचारी चुनाव सम्बंधित नियमों का अच्छे से अध्ययन कर लें और हर नियम का सख्ती से पालन करे. 

उन्होंने पिछले चुनाव में कार्य निष्पादन में आने वाली समस्या की भी जानकारी ली. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठवार निर्धारित कार्य विभाजन के अनुसार प्रत्येक बिंदु पर पूर्ण गहनता से दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी प्रत्येक कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ करते हुए दिशा निर्देशों की अनुपालन कर संपादित किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाए. स्वीप प्रभारी से कम वोटर टर्नआउट वाले क्षेत्रों में टर्नआउट बढाने के प्रयास करने के दिशा निर्देश दिए. 

साथ ही उन्होंने डाक मतपत्र, होम वोटिंग, स्टोर रूम सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए. सामान्य व्यवस्थाओं तथा चुनाव के लिए प्रशिक्षणो, मतदान दलों के गठन, वाहन, रूट मैप चार्ट, सामग्री संग्रहण हेतु संबंधित विभागों को आपसी समन्वय करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए निर्देश दिए. 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौर ने प्रभावी मॉनिटरिंग करने, मतदाता जागरूकता गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी उन्हें आवंटित कार्यो को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार संपादित करें.

बैठक में चुनाव संचालन, कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ, स्वीप प्रचार-प्रसार, मतदान दल व मतगणना दल गठन, एरिया/सेक्टर/मजिस्ट्रेट व माइक्रो पर्यवेक्षक की नियुक्ति, मतदान दलों/मतगणना दलों/सेक्टर/एरिया मजिस्ट्रेट/माइक्रो ऑब्जर्व आदि को प्रशिक्षण देना, सहायक व्यय पर्यवेक्षक, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ.

पेड न्यूज मॉनिटरिंग एवं मीडियम सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, वाहन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, ग्रुपिंग रूट चार्ट चेक पोस्ट एवं जोन चार्ट तथा नक्शे तैयार करना, सामान्य व्यवस्था, मतपत्रों का मुद्रण एवं वितरण के साथ सील्ड/अनसील्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर जमा करना, पीओएल एवं वाहन किराया/यात्रा भत्ता मतगणना/मानदेय भुगतान व्यवस्था, चुनाव पर्यवेक्षक की व्यवस्था, डाक मत पत्र एवं वोटिंग प्रकोष्ठ, निर्वाचन स्टोर व्यवस्था, भोजन एवं अल्पाहार तथा कर्मचारी कल्याण संबंधित व्यवस्था.

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तैयार कर वितरण एवं पुन: प्राप्त करना, कंप्यूटर प्रकोष्ठ, सांख्यिकी सूचना तैयार करना, नियंत्रण एवं हेल्पलाइन कक्ष, मीडिया प्रकोष्ठ, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी व अन्य विविध व्यवस्थाओं, संचार व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतदान सामग्री संग्रहण प्रकोष्ठ, उडऩदस्ता दल प्रकोष्ठ व चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कार्यो को लेकर दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:Sikar News:महिला अध्यापिका ने पेश की अनूठी मिसाल, 5 साल के वेतन को किया स्कूल के विकास में खर्च

Trending news