Sikar News:महिला अध्यापिका ने पेश की अनूठी मिसाल, 5 साल के वेतन को किया स्कूल के विकास में खर्च
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2147350

Sikar News:महिला अध्यापिका ने पेश की अनूठी मिसाल, 5 साल के वेतन को किया स्कूल के विकास में खर्च

Sikar News:राजस्थान के सीकर जिले के धोद विधानसभा के गांव माजीपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका पद पर कार्यरत अनीता चौधरी ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. 

Sikar News

Sikar News:राजस्थान के सीकर जिले के धोद विधानसभा के गांव माजीपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका पद पर कार्यरत अनीता चौधरी ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. 

खर्च कर अनूठी मिशाल पेश
सरकारी स्कूल में अध्यापिका एवं भामाशाह अनीता चौधरी ने अपने पांच साल के सम्पूर्ण वेतन करीब 15 लाख रुपये विद्यालय विकास कार्य में खर्च कर अनूठी मिशाल पेश की है.महिला शिक्षिका अनीता ने अपने 5 साल के वेतन से स्कूल में बच्चों के लिए टीनशेड, बगीचा, झूले, फर्नीचर, मिट्टी का भराव व शिशु वाटिका व स्कूल प्रवेश द्वार तैयार करवाया है.

अनीता चौधरी के चरण स्पर्श कर सम्मान किया 

इसके साथ ही इसके साथ ही जन सहयोग 50 लाख के विकास कार्य भी करवाए है.अध्यापिका अनीता चौधरी कई बार जिले व राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित भी हो चुकी है. बीते दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी अध्यापिका एवं भामाशाह अनीता चौधरी की स्कूल में आयोजित समारोह में काफी सराहना करते हुए अध्यापिका अनीता चौधरी के चरण स्पर्श कर सम्मान किया था. 

आत्म संतुष्टि जताते हुए कहा
अध्यापिका एवं भामाशाह अनीता चौधरी का शिक्षा मंत्री के द्वारा चरण स्पर्श करने की चर्चा जिले सहित प्रदेश स्तर पर भी काफी हुई थी. अध्यापिका एवं भामाशाह अनीता चौधरी ने भी विद्यालय में करवाए गए विकास कार्यों पर आत्म संतुष्टि जताते हुए कहा की आमजन को भी अपने स्तर पर जन सहयोग करना चाहिए. 

भौतिक संसाधन जुटाने की बात 
उन्होंने कहा स्कूल विकास कार्यों में उनके अलावा आमजन भी मिलकर करीब 50 लाख रुपए का कार्य करवाया है. महिला अध्यापिका द्वारा करवाए गए विकास कार्यों में उनके पति जयप्रकाश चौधरी का भी पूरा सहयोग रहता है.अध्यापिका एवं भामाशाह अनीता चौधरी ने विद्यालय में कई भौतिक संसाधन जुटाने की बात भी कही.

यह भी पढ़ें:Jaipur Crime News:लॉरेंस गैंग ने किया इस्तेमाल,फरार बाल अपचारियों ने व्यपारी सचिन मुंजाल का किया मर्डर

Trending news