Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पूर्व CM गहलोत ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की, जारी किया ये Video
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2160873

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पूर्व CM गहलोत ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की, जारी किया ये Video

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पूर्व CM गहलोत ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो जारी किया है.

Ashok Gehlot

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है. ये वीडियो 8 मिनट का है. जिसमें पूर्व सीएम गहलोत प्रदेशवासियों से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने की अपील कर रहे हैं.

गहलोत ने वीडियो में कहा,''विधानसभा चुनाव में भी हमारी सरकार रिपीट होना तय थी, लेकिन बीजेपी ने दुष्प्रचार किया. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री तक ने हिंदू–मुस्लिम को मुआवजा देने में भेदभाव के आरोप लगाए. जबकि सच्चाई है कि कांग्रेस सरकार ने सबको बराबर माना.''

गहलोत ने लोकसभा सांसदों के पिछले दो कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान के 25 सांसदों ने प्रदेश के लिए कोई आवाज नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि अगर आप कांग्रेस को जिताएगें तो आपको भरोसा दिलाता हूं कि कांग्रेस के सांसद प्रदेश के हक की बात दिल्ली में उठाएंगे. गहलोत ने प्रदेश के लोगों से की कांग्रेस का साथ देने की अपील की.

बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही लोकसभा चुनाव को लेकर पहली प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी है. राजस्थान की बात करें तो बीजेपी ने पहली लिस्ट में 15 तो कांग्रेस ने 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं. वहीं कांग्रेस कुछ नामों पर चर्चा कर रही है. 

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की दिल्ली में बैठकों का दौर लगातार चल रहा है. राजस्थान की बची 15 सीटों पर कांग्रेस किन नेताओं को उम्मीदवार बना सकती है? ये सवाल अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस में कई बड़े नामों पर चर्चा तेज है. कांग्रेस सूत्रों की माने ने कांग्रेस की अगली लिस्ट में राजस्थान की कुछ और सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है. साथ ही अजमेर में सचिन पायलट को टिकट दिया जा सकता है. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण से मनीष यादव को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है.

वहीं जयपुर शहर की बात करें तो यहां से रघु शर्मा या प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट मिल सकता है. चर्चा इस बात की भी है कि सीकर से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है.फाइनल नामों पर मुहर दिल्ली में बैठक के बाद ही लगेगी

Trending news