दो दिवसीय दौरे के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आएंगे नागौर,जानें क्या है पूरा कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2101105

दो दिवसीय दौरे के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आएंगे नागौर,जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

Nagaur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो दिवसीय नागौर दौरा कल से . इस दौरान प्रशासन व पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयारियों कर ली गई है .अमरपुरा गांव में व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर जायजा लिया . 

Bhajan Lal Sharma

Nagaur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो दिवसीय नागौर दौरा कल से . इस दौरान प्रशासन व पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयारियों कर ली गई है . वहीं अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार, जिला कलेक्टर डॉ अमित कुमार यादव, एसपी नारायण टोगस ने सीएम के खरनाल ,मूण्डवा , गोगेलाव, अमरपुरा गांव में व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर जायजा लिया . 

 स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया
इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी,भाजपा जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे . मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नागौर जिला मुख्यालय पर आयेगे . जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है वहीं भाजपा कार्यालय को भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है . इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला ने कार्यकर्ताओं की सीएम दौरे से पहले बैठक ली और कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी . 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संवाद करेंगे . उसके बाद गोगेलाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे . साथ ही गांव चलो अभियान का भी शुभारंभ करेंगे .

 तेजाजी मंदिर में करेंगे दर्शन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर नागौर पहुंचेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है. सीएम शर्मा शुक्रवार सुबह सवा 10 बजे खरनाल जाएंगे. वहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद मारवाड़ मूंडवा स्थित वीर तेजा शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव और छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा नागौर के अमरपुरा में संत लिखमीदास महाराज मंदिर में दर्शन करेंगे.

इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा गांव चलो अभियान के तहत गोगेलाव जाएंगे. वहां रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार सुबह सीएम भजनलाल शर्मा गोगेलाव गांव से रवाना होकर नागौर हवाई पट्टी पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम भजनलाल शनिवार सुबह 9 बजे जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. शनिवार को नागौर में राज्य स्तरीय श्रीरामदेव पशु मेले का भी झंडारोहण के साथ शुभारंभ होना है सूत्रों से मिली जानकारी से सीएम भजनलाल शर्मा पशु मेले का शुभारंभ भी कर सकते हैं . 

जिला कलक्टर अमित यादव ने‌ बताया कि सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. एसपी नारायण टोगस ने बताया कि सीएम के सभी कार्यक्रम को लेकर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं. सभी कार्यक्रमों के लिए एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है.

हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान 
प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री 9 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 9:15 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10:15 बजे खरनाल पहुंच कर वीर तेजाजी महाराज मंदिर में दर्शन करेंगे, इसके पश्चात मुख्यमंत्री खरनाल से 10:50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11:10 बजे मारवाड़ मूंडवा पहुंचेंगे जहां वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम एवं गर्ल्स हॉस्टल के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे.

 निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री 2:25 बजे मारवाड़ मूंडवा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर नागौर पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री 4:20 बजे अमरपुरा स्थित संत श्री लिखमीदास जी धाम मंदिर में दर्शन करेंगे, वहां से मुख्यमंत्री प्रस्थान कर 4:55 बजे गोगेलाव पहुंचेंगे जहां गांव चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम गोगेलाव में ही करेंगे. माननीय मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 10 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रात: 8:35 बजे गोगलाव से प्रस्थान कर नागौर हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से 8:55 बजे जोधपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढ़ें:डीएम ने की प्रेसवार्ता,मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन

Trending news