कोलायत मुख्यालय पर सदर बाजार में अचानक बस के ब्रेक फेल होने से बस दुकान में जा घुसी, जहां दुकान के आगे खड़ी चार मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. इसमें दो मोटरसाइकिल बस के नीचे आने से चकनाचूर हो गई.
Trending Photos
Kolayat: अचानक ब्रेक फेल होने से कोलायत के मुख्य बाजार में दुकान में सवारी बस जा घुसी, जिससे चार मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई हैं. भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई घटना से बाजार में हड़कंप मच गया.
कोलायत मुख्यालय पर सदर बाजार में अचानक बस के ब्रेक फेल होने से बस दुकान में जा घुसी, जहां दुकान के आगे खड़ी चार मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. इसमें दो मोटरसाइकिल बस के नीचे आने से चकनाचूर हो गई. बाजार में घटना होने पर भीड़ इकट्ठी हो गई तो वहीं मौका देख ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया.
पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस को सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस बस मालिक से संपर्क कर रही है. इस हादसे से बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई है. लोग और वाहन चालक परेशान हो रहे हैं. दुकानदार जयकिशन ने बताया कि इस सड़क हादसे के कारण उसकी दुकान के आगे भी नुकसान हुआ है और मोटरसाइकिल के मालिकों में भी रोष व्याप्त है. स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे के कारण हो रही जाम की व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग पुलिस से की है हालांकि इस दौरान किसी भी तरह से जनहानि नहीं हुई.
क्या बोले दुकानदार जयकिशन रेगर
दुकानदार जयकिशन रेगर ने बताया कि बज्जू से बीकानेर के मध्य चलने वाली उस बस को रवाना करते हुए बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे बस मेरी दुकान के आगे खड़ी 4 बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान मेरी दुकान क्षतिग्रस्त हुई जिससे जाम की स्थिति बनी रही तुरन्त इस घटना की सूचना कोलायत पुलिस को सूचना दी गयी औऱ जाम यातायात को तुरंत व्यवस्थित कर दिया गया.
Reporter- Tribhuvan Ranga
यह भी पढे़ं- Video: तेजी से वायरल हो रहा प्रेग्नेंसी पर बना यह विज्ञापन, महिलाएं देखना न भूलें
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें