नागौर: एकादशी पर रियांबड़ी के मंदिरो में हो रहे कई धार्मिक आयोजन, जयकारों से हो रहा मन्दिर गूंजयमान
Advertisement

नागौर: एकादशी पर रियांबड़ी के मंदिरो में हो रहे कई धार्मिक आयोजन, जयकारों से हो रहा मन्दिर गूंजयमान

Nagaur latest news: राजस्थान के नागौर जिले रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय सहित गांव ढाणी में सावन अधिमास कई कमला एकादशी पर मंदिरो में हो रहे धार्मिक आयोजन, क्षेत्र में सावन अधिमास कि कमला एकादशी के दिन का बड़ा महत्व है ये शुभ संयोग तीन साल मे एक बार आता है.

 

नागौर: एकादशी पर रियांबड़ी के मंदिरो में हो रहे कई धार्मिक आयोजन, जयकारों से हो रहा मन्दिर गूंजयमान

Nagaur news: राजस्थान के नागौर जिले रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय सहित गांव ढाणी में सावन अधिमास कई कमला एकादशी पर मंदिरो में हो रहे धार्मिक आयोजन, क्षेत्र में सावन अधिमास कि कमला एकादशी के दिन का बड़ा महत्व है ये शुभ संयोग तीन साल मे एक बार आता है.आज के दिन महिलाए पुरुष दान पुण्य करते है. आज के दिन सुबह से ही मंदिरो मे लग रहा भक्तो का ताँता. शिवालयों मे भक्त भोलेनाथ का जलाअभिषेक कर रहे है. वही राधे कृष्ण मन्दिर,चारभुजानाथ मन्दिर, श्याम बाबा मन्दिर मे महिलाए राधे कृष्ण सीताराम के भजन, हरि धुन गाती नजर आती है.

 रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम पादुकलां के श्याम बाबा के मन्दिर मे जगह जगह से पैदल जातरुओ के जत्थे खाटू बाबा के दर्शनों को पहुँचे रहे है. पैदल जातरुओ के पहुंचने पर पादुकलां श्याम मित्र मण्डल द्वारा पैदल संघ का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया. वही महिलाए राधे कृष्ण के दर्शन कर दही, माखन, मिश्री का भोग लगाकर चांदी कि बांसुरीया अर्पण कर पूजा अर्चना कर व्रत का पालन कर रही है. पादुकलां के श्याम बाबा मन्दिर के उपाध्यक्ष घनश्याम जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिमास कि कमला एकादशी पर सुबह से ही भक्तो का ताँता लगाना शुरू हो गया जो शाम तक लगता रहेगा. आसपास के रियाँबड़ी, लाम्पोलाई, पादुखुर्द, जाटाबास सहित गाँवो के भक्त दर्शन कर रहे है.

यह भी पढ़ें- अब राजस्थान में घुसा पाकिस्तानी प्लेन, इंडियन एयरफाॅर्स भी थी अलर्ट मोड पर, फिर...

 मन्दिर प्रांगण मे श्याम बाबा के जयकारों से मन्दिर गूंजयमान हो रहा है. शाम 5 बजे श्री केशवराय मंदिर से ध्वज यात्रा प्रारम्भ होकर गाँवो के प्रमुख मार्ग से होकर खाटू श्याम मन्दिर पहुंचेगी जहाँ श्याम बाबा कि महाआरती का आयोजन किया जायेगा पश्चात भक्तो को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. रात्रि मे भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमे दिल्ली से आए हुए भजन कलाकार विजयकुमार शर्मा भजनो कि प्रस्तुति देंगे. कैलाश सोनी, राकेश शर्मा, दिपेन्द्र सिंह,अशोक जांगिड़, आशीष, सतु वैष्णव, रामनाथ, राजू,मनीष, रामगोपाल, कैलाश गुजर, गोपाल प्रजापत, प्रणव सोनी,मीनाक्षी सोनी,सीमा देवी, करुणा सोनी सहित भक्तगण मौजूद रहे.

Trending news