Nagaur: सड़क किनारे मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2118230

Nagaur: सड़क किनारे मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Nagaur news: राजस्थान के डीडवाना के लाडनूं थाना क्षेत्र के खामियाद गांव में आज एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई.घटना के बाद मौके पर पहुंची लाडनूं पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया.

युवक का शव

Nagaur news: राजस्थान के डीडवाना के लाडनूं थाना क्षेत्र के खामियाद गांव में आज एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई.घटना के बाद मौके पर पहुंची लाडनूं पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया. इधर मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेमाराम बावरी खामियाद का निवासी था. ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा है.

आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार
 मृतक की बॉडी पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान पाए गए है. मृतक के भाई किशोर राम ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट लाडनूं पुलिस को दी है. मृतक के परिजनों ने एक बारगी पोस्टमार्टम करवाने से भी इंकार कर दिया. परिजनों की मांग है कि हत्या के आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए. हत्या में मृतक की पत्नी का हाथ भी बताया जा रहा है.

पोस्टमार्टम को लेकर सहमति 
 ऐसे में दोपहर तक पुलिस और परिजनों की बीच पोस्टमार्टम को लेकर सहमति नहीं बन पाई. जानकारी के लिए बता दे की मृतक प्रेमाराम का शव उसकी ढाणी से करीब एक किलोमीटर दुर सड़क किनारे पर पड़ा मिला था.

डीडवाना की और खबरें पढ़ें.....

लाडनूं क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री बाबा रामदेव मंदिर निम्बी जोधा में गत रात्रि को जागरण का आयोजन हुआ. आज यहां पर मेले का आयोजन होगा. हर वर्ष की भांति इस बार भी सैकड़ो श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे और बाबा के धोक लगाएंगे. इस बारे में मंदिर के पुजारी सुखदास कामड़ ने बताया का बाबा श्री रामदेव जी मंदिर निम्बी जोधां में गत रात्रि को जागरण का आयोजन हुआ. 

इसके साथ ही बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई. यह अखंड ज्योत आज शाम तक निरंतर चलेगी. गत रात्रि को यहां जागरण में महावीर औझा सहित कई अन्य कलाकारों ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी. जिनमें "बाबा रामदेव जी थान खंमा घणी" रुणिचा का धणिया अजमाल जी का कंवरा, थार झांझ नगारा बाजे रे जैसे भजनों की प्रस्तुतियां दी गई.

यह भी पढ़ें:हंगामें की भेंट चढ़ी सूरतगढ़ पंचायत समिति की बैठक,जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी

Trending news