जायल: आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या, नामजद लोगों पर केस दर्ज
तरनाऊ रोहिणा मार्ग पर टोल स्थित जीएसएस के पास एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस को तड़के पांच बजे मिली सूचना पर मौके पर राजेश रलिया पुत्र सोहनलाल जाति जाट निवासी धारणा का शव मिला.
Jayal: तरनाऊ रोहिणा मार्ग पर टोल स्थित जीएसएस के पास एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस को तड़के पांच बजे मिली सूचना पर मौके पर राजेश रलिया पुत्र सोहनलाल जाति जाट निवासी धारणा का शव मिला. वहीं मौके पर सीताराम नवाद जाति जाट निवासी जायल गंभीर घायल मिले.
सीआई हरीश सांखला ने मौके पर पहुंचकर शव को जायल चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया गया. गंभीर घायल सीताराम नवाद का जायल उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया. मृतक के पिता ने दी रिपोर्ट-मृतक के पिता सोहनलाल पुत्र लादूराम जाति जाट निवासी धारणा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात्रि 9 बजे उनके घर पर सुरेश भाट निवासी धारणा, शैतान राम रलिया निवासी धारणा पहुंचे और उनके पुत्र राजेश को साथ लेकर रवाना हुए.
साथ ही धारणा से तरनाऊ ले जाकर तरनाऊ टोल नाके के पास लालाराम सांगवा तरनाऊ, सुरेश भाट धारणा, सुरेन्द्र गोलिया निवासी रूणिया, किसनाराम जाट निवासी तरनाऊ, दुर्गाराम मांगलोद, टोनू छावटा, जुगलकिशोर सांजू, रामनिवास ईनाणियां, अनिल ईनाणियां, सुनिल ईनाणियां निवासी ईनाणां, सुनील काला नागौर वगैरह 5-7 अन्य ने मिलकर उनके पुत्र राजेश की हत्या कर दी है.
वहीं आपको बता दें कि यह पुरानी रंजिश के चलते हत्या होना सामने आ रहा है. 31 दिसंबर 2021 को रोल थाना पुलिस द्वारा चार जनो को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिनमें मृतक राजेश रलिया भी शामिल था. इनके पास से अवैध हथियारों और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ईनाणा निवासी सुनिल ईनाणिया को जान से मारने के लिए योजना बनाई जा रही थी.
वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं 25 अक्टूबर को देर रात राजेश रलिया की हत्या कर दी जाती है. परिजनों द्वारा जायल थाने में नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया जाता है. वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस हिरासत में मृतक राजेश रलिया लाल घेरे में 31 दिसंबर को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया.