आयोजकों का कहना है की रोटेशन का नियम पहले लागू नहीं किया गया था, लेकिन अगर किसी एक टीम द्वारा इस नियम की मांग की जाती है. तब ये नियम लागू करना अनिवार्य हो जाता है.
Trending Photos
Khinvsar : राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर उपखंड मुख्यालय पर आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में चल रहे हैं, ब्लॉक स्तरीय स्तरीय प्रतियोगिता में कल शाम को वॉलीबॉल मैच में नियमों को लेकर विवाद हो गया.
यह मैच बेराथल और बिरलोका के बीच खेला जा रहा था. विवाद के चलते बैराथल टीम ने नए नियम को जोड़ने के कारण मैच खेलने से मना कर दिया. बैराथल टीम का आरोप है की वॉलीबॉल मैच के दौरान रोटेशन का नियम आज से पूर्व नहीं था और ना ही हमें इस नियम के बारे में बताया गया. लेकिन आयोजकों ने पक्षपात करते हुए इस नियम को लागू किया है, जबकि सरकारी गाइडलाइन में रोटेशन के नियम में शिथिलता बरतने की गाइडलाइन दी गई है.
बारां में तालाब में तैरते मिले दो चचेरे भाई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर आयोजकों का कहना है की रोटेशन का नियम पहले लागू नहीं किया गया था, लेकिन अगर किसी एक टीम द्वारा इस नियम की मांग की जाती है. तब ये नियम लागू करना अनिवार्य हो जाता है. इसके साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में क्रिकेट खेल के दौरान छक्का लगने पर आउट मानने का नियम है. लेकिन खींवसर में ऐसा नहीं है खींवसर में अगर कोई खिलाड़ी छक्का लगाता है तो उसे 6 रन जोड़े जा रहे हैं. जिस पर खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई है, जबकि आयोजकों का कहना है कि इस नियम में संशोधन किया जा चुका है.
नए नियम को लेकर बनी सहमति टॉस से फैसला होगा कि नियम लागू होगा या नहीं खिलाड़ियों ने आयोजन कमेटी पर आरोप लगाया कि बिरलोका टीम को जिताने के लिए रोटेशन का नियम लागू किया जा रहा है, जिस पर विरोध किया गया और बैराथल टीम खींवसर एसडीएम के पास पहुंची और शिकायत की.
एसडीएम हनुमान राम चौधरी करमसी खेल मैदान पहुंचे और अधिकारियों से बात की और दोनों टीमों सहमत किया कि 5 मैच में से 2 मैच रोटेशन से खेले जायेगे और 2 मैच बिना रोटेसन के खिलाए जायेगे और पांचवे मैच के लिए टॉस किया जाएगा, जो टॉस जीतेगा. वही निर्णय करेगा कि मैच रोटेसन से खेला जाएगा या बिना रोटेशन के होगा. अब इन दोनों टीमों के मैच आज आयोजित किये जायेंगे.
बूंदी के नरपिशाचों के बाद अब बाड़मेर में हैवानियत, बुजुर्ग के नाक-कान काट कर ले गए साथ
नागौर खेल अधिकारी भंवरलाल सियाग ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रोटेशन का नियम तो है लेकिन किसी भी टीम पर दबाव बनाकर यह नियम लागू नहीं किया जा सकता, अगर दोनों टीमें सहमत है तभी यह नियम लागू किया जाएगा अन्यथा नहीं और क्रिकेट में छक्का लगने पर पहले आउट माना जाता था लेकिन इस नियम में संशोधन कर अब छक्का लगने पर 6 रन माने जाएंगे
रिपोर्टर - दामोदर ईनाणियां
नागौर की खबरों के लिए क्लिक करें
Chanakya Niti : याद रखें ये बात, तलवे चाटेगी दुनिया बुलंदियों पर होंगे आप