विभिन्न मांगों को लेकर शारिरिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात
Advertisement

विभिन्न मांगों को लेकर शारिरिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात

मांग की गई की उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा पद नाम बदलकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (6600पे ग्रेड) शारीरिक शिक्षा किया जाए. 

 विभिन्न मांगों को लेकर शारिरिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात

Khinvsar: शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमराज सियाग सहित अन्य शिक्षक जयपुर स्थित शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे और मिलकर शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया. सियाग ने बताया कि 1984 के बाद आज तक उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा की आरपीएससी सीधी भर्ती नहीं होने के कारण 46 स्वीकृत पदों में से 38 पद रिक्त पड़े हैं उन्हें शत प्रतिशत पदोन्नति से भरा जाए. 

उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा पद नाम बदलकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (6600पे ग्रेड) शारीरिक शिक्षा किया जाए. खिलाड़ियों का डीए बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन किया जाए. दसवीं कक्षा तक स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विषय को अनिवार्य की जाए एवं विषय की पाठ्यपुस्तक निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए एवं राज्य के समस्त विद्यालयों में 11वीं कक्षा से ऐच्छिक विषय लागू किया जाए.

 छात्र संख्या की बाध्यता समाप्त की जाए एवं प्रत्येक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद अनिवार्य किया जाए. समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शारीरिक शिक्षा कोऑर्डिनेटर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा, एवं संयुक्त निदेशक कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा के पद स्वीकृत की जाए.

2007 से 2020 तक प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षक की भर्ती नहीं हुई और ना ही पदोन्नति हुई उन्हें पूरी करवाई जाए. राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर प्रधानाचार्य पद की योग्यता के लिए नियमों में संशोधन किया जाए ( सामान्य शिक्षा की भांति किया जाए) ताकि 38 वर्षों में रिक्त पड़े इस पद को भरा जा सके. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम विशेष अधिकारी महिपाल भारद्वाज को सीएम हाउस में ज्ञापन दिया एवं सचिवालय में प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा के नाम भी ज्ञापन दिया. 

ये भी पढ़ें- Horoscope Today: कर्क, सिंह, कन्या और इन राशी वालों पर आज होगी धन वर्षा, जानिए अपना राशिफल

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हापु राम चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम राज सियाग, प्रदेश मंत्री हनुमान बिश्नोई, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश भादू, गंभीर सिंह जिला अध्यक्ष भरतपुर, शोएब खान झालावाड़, संतोष राठौड़ जयपुर, कमल सारण, रामकिशोर भडीयार जोधपुर, प्रवीण, महिपाल, सुनील सारण उपस्थित थे.

Report-Damodar Inaniya

Trending news