BREAKING: पाली में बेकाबू ट्रोले ने 10 श्रद्धालुओं को कूचला, 4 की मौत 6 गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1303379

BREAKING: पाली में बेकाबू ट्रोले ने 10 श्रद्धालुओं को कूचला, 4 की मौत 6 गंभीर घायल

पाली में बेकाबू ट्रोले ने 10 श्रद्धालुओं को कूचल दिया. जिसमें 4 लोगोंं की मौत हो गई जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए.

BREAKING: पाली में बेकाबू ट्रोले ने 10 श्रद्धालुओं को कूचला, 4 की मौत 6 गंभीर घायल

Pali Accident: राजस्थान के पाली में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रामदेवरा जा रहे लोगों (जातरुओं) को एक ट्रोले ने कुचल दिया. जिसके बाद वहां चिख-पुकार मच गई. जिसमें 4 जातरुओं की मौत हो गई जबकि  6 गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा राज मार्ग 62 पर रोहट थाना क्षेत्र में हुआ. सभी घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है. 

जानकारी के मुताबिक हादसा पाली के रोहट थाना क्षेत्र के बांडाई पुलिया-दलपतगढ़ के पास हुआ. भीलवाड़ा से रामदेवरा जा रहे जातरुओं को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रोले ने कुचल दिया. जिसके बाद हाईवे पर कोहराम मच गया. चीखते-तड़पते लोग नजर आए. इस हादसें में 4 जातरुओं की मौत हो गई. वहीं  6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जोधपुर रेफर किया गया. 

Reporter- Alok Sharma

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे

ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो

Trending news