Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1757889
photoDetails1rajasthan

Video Viral: बीकानेर की युवती को दलित युवक से प्यार पड़ा महंगा! कोर्ट के बाहर से घर वाले कर ले गए किडनैप

Bikaner Viral Video : राजस्थान के बीकानेर से एक दिनदहाड़े युवती के किडनैपिंग का वीडियो सामने आया है. दलित युवक से युवती प्यार करने और उससे शादी करने के फैसले चेतना से इतने खफा थे कि उन्होंने कोर्ट के बाहर से ही उसे किडनैप कर लिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

1/6

दरअसल मामला बीकानेर का है जहां एक युवती को एक दलित युवक से प्यार हो गया दोनों कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे. 

 

2/6

इसी दौरान युवती के घर वाले वहां पहुंच गए और उसे जबरन किडनैप कर वहां से ले गए.

 

3/6

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवती को जबरन कार में बिठाया जा रहा है. इस दौरान जमकर चीख-पुकार भी मची.

 

4/6

दूसरी ओर कुछ महिलाएं युवक को भी पकड़ी नजर आ रहीं है. युवक को पकड़ी हुई महिलाएं उसकी बहन बताई जा रही है, जो उसके साथ कोर्ट पहुंची थी.

 

5/6

युवती के परिजनों को उसका दलित युवक से प्यार मंजूर नहीं था जिसके चलते उन्होंने युवती को घर से दूर उसके ननिहाल भेज दिया था. लेकिन दो-तीन दिन पहले युवती वहां से भाग गई और अपने प्रेमी के पास आ गई.

 

6/6

उसके बाद सोमवार को कोर्ट खुलने पर दोनों कोर्ट मैरिज के लिए वहां पहुंच गए. जहां जमकर यह तमाशा देखने को मिला. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.